IPL 2024 : लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैदान पर मौका मिलने के बाद से दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे जेक फ्रेजर मैकगर्क नेट सेशन के दौरान पूरी लय में दिखे.
24 April, 2024
IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 40वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस बुधवार (24 अप्रैल, 2024) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में मैदान पर आतिशबाजी देखने को मिल सकती है. दोनों टीमों के प्रैक्टिस सेशन में इसकी झलक देखने को मिली. जेक फ्रेजर मैकगर्क को दिल्ली कैपिटल्स और राहुल तेवतिया को गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजी प्रैक्टिस सेशन में मैदान के चारों तरफ शॉट लगाते देखा गया.
फ्रेजर मैकगर्क नेट सेशन में दिखाया जलवा
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैदान पर मौका मिलने के बाद से दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे जेक फ्रेजर मैकगर्क नेट सेशन के दौरान पूरी लय में दिखे. मैकगर्क ने अपनी बेखौफ बल्लेबाजी से लोगों को प्रभावित किया है. थ्रोडाउन सेशन के दौरान ये युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेहतरीन शॉट खेलता दिखा. जेक फ्रेजर ने अपने बल्ले के दम से बेरंग दिख रही दिल्ली कैपिटल्स के प्रदर्शन में रंग भरने की कोशिश की है. टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में भी दारोमदार उनके युवा कंधों पर होगा.
तेवतिया अपने बल्ले से उगल रहे हैं आग
जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने कहा कि उन्हें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बल्लेबाजी करना पसंद है क्योंकि मेलबर्न के उनके घरेलू मैदान की तुलना में यहां सर्कुलर बाउंड्री है. उनका कहना है कि वे यहां अपना कोई भी शॉट खेल सकते हैं. वहीं राहुल तेवतिया गुजरात टाइटंस के लिए मैच फिनिशर साबित हुए हैं. पिछला मैच इसकी मिसाल है, तेवतिया की पारी ने टीम को जीत दिलाई थी. गुजरात टाइटंस के लोअर बैटिंग ऑर्डर में राहुल तेवतिया का रोल अहम है. खासकर वे उन मुकाबलों में टीम के लिए अहम कड़ी साबित होते हैं जिनमें टॉप ऑर्डर बिखर जाता है. बल्लेबाज मुश्किल हालात में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब रहे हैं.
अंक तालिका में दिल्ली पिछड़ी
बता दें कि अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स आठवें नंबर पर है जबकि गुजरात टाइटंस छठे पायदान पर है. पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने गुजरात टाइटंस की पूरी टीम को सिर्फ 89 रनों पर समेट दिया था. डीसी ने सिर्फ आठ ओवर और पांच गेंदों में ही लक्ष्य हासिल कर शानदार जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें- Gukesh D : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चेस की दुनिया से जुड़े लोगों ने गुकेश की ऐतिहासिक जीत को सराहा