Home National David Warner Retirement: ऑस्ट्रेलियाई फैन्स के लिए बुरी खबर, डेविड वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

David Warner Retirement: ऑस्ट्रेलियाई फैन्स के लिए बुरी खबर, डेविड वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

by Live Times
0 comment
david warner

David Warner Retirement: ऑस्ट्रेलिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार डेविड वॉर्नर का 15 साल लंबा अंतरराष्ट्रीय करियर अब खत्म हो गया है. उन्होंने क्रिकेट से संन्यास का एलान किया है.

26 June, 2024

David Warner Retirement: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर ने अपने 15 साल के लंबे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अब विराम दे दिया है. डेविड वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. 37 साल के डेविड वॉर्नर ने जनवरी 2009 में T-20 से ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. 24 जून को T-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ ग्रोस आइलेट में ऑस्ट्रेलिया को मिली हार के साथ ही डेविड वॉर्नर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सफर खत्म हो गया.

यहां पर बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए 110 टी-20 मैचों में डेविड वॉर्नर ने 139.77 की स्ट्राइक रेट और 40.52 की एवरेज से 6565 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में डेविड वॉर्नर के नाम 1 शतक के अलावा 28 अर्धशतक भी दर्ज है. उन्हें दुनिया के आक्रामक बल्लेबाजों में गिना जाता है. इंडियन प्रीमियर लीग में वह अपने उम्दा प्रदर्शन के चलते लगातार चर्चा में रहे.

कैसा रहा टेस्ट करियर

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 112 टेस्ट मैच खेले और 44.6 की एवरेज से कुल 8786 रन बनाए. डेविड वॉर्नर के नाम टेस्ट फॉर्मेट में 3 दोहरे शतक लगाने के अलावा 26 शतक भी दर्ज हैं. वहीं, उन्होंने 37 अर्धशतक भी जड़े हैं.

कैसा रहा वनडे करियर

वनडे क्रिकेट में भी डेविड वॉर्नर के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. डेविड वॉर्नर ने 97.26 की स्ट्राइक रेट और 45.01 की एवरेज से वनडे क्रिकेट में कुल 6932 रन बनाए हैं. वनडे में उन्होंने 22 शतक और 33 बार अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. यहां पर बता दें कि वर्ल्ड कप क्रिकेट 2024 के सुपर 8 मुकाबले में अफगानिस्तान ने जैसे ही बांग्लादेश पर जीत दर्ज की, वैसे ही ऑस्ट्रेलिया की टीम इस T-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. 2021 में T-20 वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलिया इस बार सुपर-8 में केवल 1 मैच ही जीत सकी.

यह भी पढ़ें: पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा की ‘भविष्यवाणी’ हुई सच साबित, कहा- सेमीफाइनल में पहुंचेगी अफगानिस्तान

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00