Virat Kohli Batting : विराट कोहली ने कहा कि एडिलेड सीरीज के दौरान मिचेल जॉनसन की एक बाउंसर मेरी आंख पर आकर लगी थी, जिसके बाद मेरी आंख पर बुरा असर पड़ा था.
Virat Kohli Batting : ऑस्ट्रेलिया-भारत की साल 2014-15 में टेस्ट सीरीज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए काफी यादगार रही है. किंग कोहली ने उस दौरान सिर्फ शानदार बल्लेबाजी ही नहीं की बल्कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के संन्यास के बाद विराट को भारतीय टीम का कप्तान भी बनाया गया. इसके अलावा विराट कोहली ने मिचेल जॉनसन के साथ अपने बैटल का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि जब जॉनसन बाउंसर गेंद डाली तो उनके हेलमेट पर आकर लगी, जिसके बाद उन्हें चारों तरफ धुंधला-धुंधला दिखाई देने लगा था.
जॉनसन के खिलाफ कोहली ने किया था कमाल
साल 2014 को विराट कोहली के लिए जाना जाता है, इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी संभाली थी और बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया था. वहीं दूसरी तरफ मिचेल जॉनसन शानदार गेंदबाजी कर रहे थे उनके सामने किंग कोहली के अलावा कोई बल्लेबाज जम नहीं पा रहा था. दोनों ही क्रिकेटरों के बीच काफी राइवलरी को देखने को मिली थी. वहीं एडिलेड में सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान मिचेल जॉनसन ने कोहली के एक बाउंसर गेंद मारी थी. इसके बाद विराट ने तय किया कि वह इस सीरीज में जमकर बनाएंगे और आगे भी ऐसा हुआ.
गेंद लगने के बाद इरादे पक्के हो गए थे : विराट कोहली
विराट कोहली ने कहा कि एडिलेड सीरीज के दौरान मिचेल जॉनसन की एक बाउंसर मेरी आंख पर आकर लगी थी, जिसके बाद मेरी आंख पर बुरा असर पड़ा था. उन्होंने कहा कि मैं पिछले दो महीने से सोच रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा क्रिकेट खेलूंगा. लेकिन गेंद लगने के बाद मुझे पूरा प्लान बदलना पड़ा था. वो काफी तेज बाउंसर लगा, जिसके बाद मेरी आंख पर सूजन आ गई थी. किंग कोहली ने कहा मेरी पूरी प्लानिंग पानी फिर गया था. उस वक्त मेरे सामने दो ऑप्शन एक तरफ तो मैं जमकर इस लड़ाई को लड़ूं और दूसरा फ्लाइट पकड़कर सीधा भारत चला आऊं. मैंने उस वक्त तय किया कि उसने मेरे सिर पर गेंद कैसे मारी और मैं अब चारों तरफ शॉट खेलूंगा.
ये भी पढ़ें- देश के 300 साल पुराने Museum में लगेगा Virat Kohli का स्टैच्यू, पहला लुक आया सामने; जानें क्या है कारण