Border-Gavaskar Trophy : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे मुकाबले में ट्रेविस हेड की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता का मुद्दा बन गया कि वह वापसी कर पाएंगे या नहीं.
Border-Gavaskar Trophy : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जाना है. इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए क्रिसमस का गिफ्ट मिला है. जहां विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को भी फिट घोषित कर दिया है. साथ ही चौथे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग-11 का एलान कर दिया गया है और पैट कमिंस ने प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव किए हैं, जिसमें 19 साल के युवा बल्लेबाज नाथन मैक्स्वीनी की जगह सैम कॉन्सटस को रखा गया है और वह इस मैच में डेब्यू करेंगे. साथ ही चोटिल जॉश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को एक बार फिर मैदान पर वापसी करने का मौका मिलेगा.
चौथे टेस्ट में ट्रेविस हेड करेंगे कमाल
ट्रेविस हेड को भारत के खिलाफ फिट घोषित कर दिया गया है, कप्तान पैट कमिंस ने पुष्टि की है कि हेड को गाबा में तीसरे टेस्ट मुकाबले के दौरान क्वाड्रिसेप्स की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था, उस वक्त ऐसा लगा रहा था कि वह अगला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे. लेकिन अब ट्रेविस हेड की फिट होने की खबर की पुष्टि होने के बाद यह साफ हो गया है कि वह बॉक्सिंग टेस्ट के दौरान मैदान पर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का जलवा बरकरार रखेंगे.
फिल्डिंग पर हेड को देना होगा ध्यान
कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि ट्रेविस हेड बल्लेबाजी के लिए पूरी तरह से फिट हैं. उन्हें बस फिल्डिंग के दौरान थोड़ा ध्यान देना होगा बाकी किसी बात की चिंता नहीं है. वहीं, अगर ट्रेविस हेड की वापसी नहीं हो पाती है तो जोश इंगलिस उनका विकल्प रखा गया था. लेकिन इंगलिस को अभी डेब्यू के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में से तीन मुकाबले खेलने के बाद एक-एक से बराबरी पर है. साथ ही इस सीरीज में अभी तक ट्रेविस हेड सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
यह भी पढ़ें- 19 फरवरी से शुरू होगा भारत का ICC चैंपियनशिप में अभियान, जानिये कब होगी पाकिस्तान से भिड़ंत