Home Sports बजरंग-विनेश हुए कांग्रेस में शामिल, जानें कौन-कौन से खिलाड़ी रहे जिन्होंने ‘खेला राजनीति’ का खेल

बजरंग-विनेश हुए कांग्रेस में शामिल, जानें कौन-कौन से खिलाड़ी रहे जिन्होंने ‘खेला राजनीति’ का खेल

by Sachin Kumar
0 comment
Bajrang Vinesh joined Congress players started sports stepped politics

Sports-Politics News : विनेश-बजरंग ने कांग्रेस के माध्यम से राजनीतिक मैदान में कदम रख दिया है. साथ ही कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने पहले खेल में दबदबा बनाया और उसके बाद राजनीति में नया मुकाम हासिल किया.

06 September, 2024

Sports-Politics News : भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) और विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है और संभावना जताई जा रही है कि दोनों खिलाड़ी हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. लेकिन यह पहली बार नहीं है जब कोई खिलाड़ी खेल के मैदान में दबदबा बनाने के बाद राजनीति में अपनी किस्मत आजमा रहा है. हम आर्टिकल में उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने खेल से अपने करियर की शुरुआत की और उसके बाद राजनीति में अपना दबदबा बनाया.

नजवोत सिंह सिद्धू

पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने भी राजनीति की पिच पर BJP और कांग्रेस दोनों की तरफ से अपना हाथ आजमाया है. उन्होंने साल 2004 और 2009 में BJP के टिकट से अमृतसर लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. वहीं, कांग्रेस की तरफ से उन्होंने चुनाव लड़ा और फिर पंजाब सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर बने.

कीर्ति आजाद

भारत के पूर्व क्रिकेटर साल 1983 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा रहे कीर्ति आजाद (Kirti Azad) भी राजनीति में अपना नाम बना चुके हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद यानी अपने पिता की तरह उन्होंने भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की टिकट से दरभंगा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और वह वहां से 3 बार सांसद चुने गए. इसके बाद साल 2019 में वह कांग्रेस में शामिल हो गए और वर्तमान में तृणमूल कांग्रेस (TMC) में अपनी जड़े जमाने का प्रयास कर रहे हैं.

राज्यवर्धन सिंह राठौड़

पूर्व भारतीय निशानेबाज राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore) ने साल 2004 में एथेंस में डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक विजेता बने थे. इसके अलावा उन्होंने रणजी ट्रॉफी भी खेली है. अपने करियर को लेकर राठौड़ ने कहा कि मैं हर जगह किसी न किसी वजह से रहा हूं. सेना में देश की सुरक्षा के भावना से गया, खेल में देश के गौरव की बात थी और जबकि राजनीति में लोगों के सेवा की भावना से आया हूं. 10 नवंबर, 2013 को सेना से रिटायर्डमेंट लेने के बाद BJP में शामिल हो गए. पार्टी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में जयपुर की ग्रामीण सीट से उतारा गया और जीतकर लोकसभा में पहुंच गए. इस दौरान मोदी सरकार में उन्हें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया गया और साल 2019 में भी लोकसभा का चुनाव जीतकर एकबार फिर पार्लियामेंट पहुंचे.

मनोज तिवारी

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मनोज (Manoj Tiwari) तिवारी भी राजनीति मैदान में उतरें हैं और साल 2021 के बंगाल विधानसभा चुनाव में TMC के टिकट पर शिवपुर सीट से चुनाव लड़ा. मनोज तिवारी ने शिवपुर से चुनाव जीत लिया और ममता सरकार में खेल मंत्री का पद दिया गया.

मोहम्मद अजहरुद्दीन

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने भी क्रिकेट के अलावा राजनीतिक में मैदान में अपना सिक्का जमाया. साल 2009 में कांग्रेस की टिकट पर मुरादाबाद लोकसभा सीट पर जीत दर्ज पार्लियामेंट पहुंचे थे. लेकिन इसके बाद जब 2014 में चुनाव लड़ा तो मोदी लहर में हार गए.

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया के पेस अटैक की मार्नस लबुशेन ने की तारीफ, बोले- भारत की तेज गेंदबाजी है बहुत अच्छी

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00