Australia Cricket : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में एक ऐसा भी गेंदबाज रहा है जिसके सामने अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों का पसीना छूट जाता था. इसके अलावा उसने RCB की तरफ से दिया करोड़ों का ऑफर भी ठुकरा दिया था.
02 September, 2024
Australia Cricket : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज नाथन ब्रेकन (Nathan Bracken) का कभी मैदान पर जलवा ऐसा होता था कि जब बल्लेबाज रन बनाने की बजाय सिर्फ विकेट बचाने के लिए खेलता था. उनकी गेंदबाजी ऐसी थी कि भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग (Virender Sehwag) की भी रन बनाने की रफ्तार रुक जाती थी.
गेंदबाज का मात्र 8 सालों तक चला करियर
धुरंधर गेंदबाज नाथ ब्रेकन ने साल 2001 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और 2009 में क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया. उस दौरान गेंदबाज की टीम करोड़ों रुपये देने को तैयार थी लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. अब आप सोच रहे होंगे कि जिस क्रिकेटर को ऑस्ट्रेलिया ने खेलने के लिए करोड़ों देने का ऑफर दिया था तो आज वह मामूली सी नौकरी करने के लिए क्यों मजबूर हो गया है. इसी बीच हम उनकी लाइफ के कुछ किस्सों के बारे में बताने जा रहे हैं…
जब RCB ने दिया करोड़ों का ऑफर
नाथन ब्रेकन की गेंदबाजी के चर्चे क्रिकेट की दुनिया में चारों तरफ थे. इसी कारण साल 2011 में RCB ने नाथन को करोड़ों रुपयों का ऑफर दिया था और वह फ्रेंचाइजी नाथन को अपनी का मुख्य गेंदबाज बनाना चाहती थी. उस दौरान ब्रेकन ने उस ऑफर को ठुकरा दिया लेकिन वक्त का फेरबदल देखिए की जिस गेंदबाज ने करोड़ों रुपये का ऑफर एक्सेप्ट नहीं किया आज वह अपने ही देश में एक मामूली सी नौकरी करने को मजबूर है और अपनी जिंदगी चला रहा है.
मैनेजर की नौकरी करने को हुआ गेंदबाज मजबूर
बता दें कि नाथन ब्रेकन साल 2008 में घुटने की चोट से काफी परेशान रहने लगे थे और उसके बाद लंबे समय तक क्रिकेट नहीं खेल पाए. इसके बाद साल 2009 में क्रिकेट जगत में खबर सामने आई कि नाथन ने संन्यास लेने का एलान कर दिया है. वहीं, 2011 में उन्होंने क्रिकेट से पूरी तरह से संन्यास लेने का एलान कर दिया. जिंदगी में गेंदबाज का समय ऐसा बदला कि अब जिंदगाी में अपने परिवार को गुजारा चलाने के लिए किसी कंपनी में अकाउंट मैनेजर की नौकरी करनी पड़ रही है. अगर उस वक्त नाथन अपने घुटने की चोट से परेशना नहीं होते तो वह आज क्रिकेट जगत में अपना एक मुकाम हासिल कर लेते और कई रिकॉर्ड तोड़ देते.
यह भी पढ़ें- जोंटी रोड्स ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया दुनिया का बेहतरीन फिल्डर, कहा- सुरेश रैना का मैं सबसे बड़ा प्रशंसक