Indian Premier League : सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिनेश कार्तिक आईपीएल 2024 का सबसे लंबा छक्का जड़ा है. इसके बाद आईपीएल के इतिहास के उन छक्कों को याद किया जा रहा है जब सबसे लंबे सिक्स जड़े गए थे.
16 April, 2024
Indian Premier League : इंडियन प्रीमियर लीग में क्रिकेट के दर्शक चौके-छक्के देखने के लिए इस फॉर्मेट को काफी पसंद करते हैं. यहां पर बाउंड्री की काफी भूमिका होती है क्योंकि 20 ओवर में स्कोर बोर्ड पर अधिकतम लक्ष्य बनाने का दबाव होता है. पिछले एक दशक में देखा जाए तो टी-20 फॉर्मेट में की ऐसे शॉट देखने को मिले हैं जहां दर्शक वर्ग हैरान हो गए हैं. वहीं आईपीएल में आमतौर पर एक सीजन में 600 छक्के लगा दिए जाते हैं. कई छक्कों की लेंथ तो 100 मीटर पार भी होती है. इसी कड़ी में हम आईपीएल के इतिहास में तीन सबसे लंबे छक्कों के बारे में बताएंगे.
एल्बी मोर्कल ने मारा सबसे लंबा छक्का
दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी एल्बी मोर्कल ने आईपीएल के इतिहास में सबसे लंबा छक्का मारने की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं. उन्होंने वर्ष 2008 में भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा की गेंद पर 125 मीटर लंबा छक्का लगाया था. उनके इस रिकॉर्ड को आजतक कोई तोड़ नहीं पाया है. उन्होंने ओझा की गेंद पर ऐसा छक्का लगाया था कि गेंद सीधे चेपॉक स्टेडियम के बाहर गिरी थी. मोर्कल उस वक्त आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे.
गेंदबाज प्रवीण कुमार ने दिखाया जलवा
भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज प्रवीण कुमार गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी हिट भी लगा दिया करते थे. क्रिकेट से संन्यास ले चुके गेंदबाज आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा रहे थे. साल 2011 के सीजन में प्रवीण कुमार ने श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की गेंद आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे लंबा छक्का जड़ा था. उन्होंने 124 मीटर लंबा सिक्स मारा था. मलिंगा की गेंद पर छक्का लगाकर प्रवीण कुमार मीडिया की सुर्खियों में आ गए थे.
एडम गिलक्रिस्ट ने मारा 122 मीटर लंबा छक्का
ऑस्ट्रेलिया के हिटर एडम गिलक्रिस्ट के नाम आईपीएल के तीसरा लंबा छक्का मारने का रिकॉर्ड है. साल 2011 में गिलक्रिस्ट ने किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज चार्ल्स लेंगवेल्ट की गेंद पर 122 मीटर लंबा छक्का जड़ा था. गिलक्रिस्ट के छक्के को देखकर दर्शक से लेकर कमेंटेटर हैरान हो गए थे.
ये भी पढ़ें- IPL के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले तीन बल्लेबाज, जिन्होंने मैदान में मचाया तहलका