05 January 2024
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से इस दिन को दीपावली की तरह मनाने के लिए अपने घरों में खास दीप, श्री राम ज्योति जलाने की अपील की है।
राम मंदिर में राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के समारोह को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही है। लेकिन इसकी तैयारियां न सिर्फ आयोध्या में हो रही है, बल्कि दिल्ली में भी इसे लेकर हर्षोल्लास चरम सीमा पर है। राजधानी दिल्ली के मंदिर भी इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने की तैयारी में लगे हुए हैं। इस खास मौके पर दिल्ली में मंदिर रोशनी से जगमगाते दिखेगें। दीप और फूलों का इस्तेमाल मंदिरों की सजावट के लिए किया जाएगा।
दिल्ली के कौन-कौन से मंदिर में तैयारी ?
- दिल्ली के झंडेवालान मंदिर के न्यासी रवींद्र गोयल के मुताबिक मंदिर में इस दिन दिवाली मनाई जाएगी, और सभी अनुष्ठान भी किये जाएंगे।
- झंडेवालान मंदिर में 15 जनवरी मकर संक्राति के दिन से अगले डेढ़ महीने तक अयोध्या में सामुदायिक रसोई घर का आयोजन करेगा।
- उस दिन सजावट, दीपमाला, भक्ति संगीत और पूजा-अर्चना की जाएगी।
- दाती महाराज ने बताया कि जिस दिन अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा, इसी दिन श्री सिद्ध शक्ति पीठ शनिधाम मंदिर में प्रभु श्री राम की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
- 17 जनवरी से असोला के नये मंदिर में कईं कार्यक्रम शुरू होंगे, जिनका समापन अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन 22 जनवरी को होगा।
- श्री राममंदिर के मंदिर प्रबंधन के प्रवक्ता अजीत झा ने बताया कि उस दिन उनके मंदिर में प्रतिमाओं को फूलों से सजाया जाएगा और सुबह और शाम को प्रार्थना की जाएगी।
- उस दिन मंदिर के द्वारों को दक्षिण की परंपरा के अनुसार केले के पेड़ से सजाया जाएगा।
- कालका मंदिर के पंडित लोकेश ने बताया कि उस दिन दिवाली मनायी जाएगी। पूजनोत्सव की रीतियों और मंदिर की सजावट पर खास ध्यान दिया जाएगा।
गौरतलब है कि अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में होने वाले ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के लिए धर्मनगरी को खासतौर पर सजाया-संवारा जा रहा है।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।