Vrindavan temple: उत्तर प्रदेश के वृन्दावन में 70 मंजिला गगनचुंबी मंदिर एक विशाल बनने जा रहा है. इसकी लागत से लेकर डिजाइन तक, यहां जानें इस मंदिर से जुड़ी कुछ खास बातें.
18 April, 2024
Vrindavan Heritage Tower: यूपी के वृंदावन में 70 मंजिला गगनचुंबी मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है जिसको वृन्दावन हेरिटेज टॉवर या वृन्दावन चंद्रोदय मंदिर के नाम से जाना जएगा. यहां पर बहु-स्तरीय पार्किंग की सुविधा पार्किंग की सुविधा मौजूद है जिसमें एक समय में 3 हजार वाहन पार्क किए जा सकेंगे. आइए जानते हैं इस मंदिर से जुड़ी कुछ विशेष बातें.
मंदिर उपाध्यक्ष ने क्या कहा
इस मंदिर को लेकर इस्कॉन बैंगलोर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंचलपति दास जो ग्लोबल हरे कृष्णा मूवमेंट के उपाध्यक्ष और सह-संरक्षक भी है उन्होंने PTI को दिए एक इंटरव्यू में भारत के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए धार्मिक बुनियादी ढांचे की जरूरत की बात की.
इस्कॉन बैंगलोर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंचलपति दास के अनुसार, ‘हमारे माननीय प्रधान मंत्री द्वारा ने एक बयान में भारतीय प्रवासियों का आह्वान किया. भारत में कृप्या 5 अमेरिकियों को लाकर देश को दिखाएं. दुनिया के किसी भी हिस्से से आने वाले लोग भारत में आध्यात्मिकता की तलाश में आते हैं. ‘
उन्होंने आगे कहा, ‘बेशक भारत में, वे अच्छे एयरपोर्ट्स देखे जा सकते हैं. वो सभी चीजें बेहतरीन और मजेदार भी हैं. वे आध्यात्मिकता की खोज में हैं. इसलिए हमारे पास फॉर्नर्स को लाने और उन्हें दिखाने के लिए आध्यात्मिक बुनियादी ढांचे होने चाहिए, जिस पर आपको गर्व हो.’
चंचलपति दास ने आगे बताया, ‘जब आप उन्हें वृन्दावन लाएंगे, तो आपको कृष्ण के संदेश से निर्मित इस तरह के विश्व स्तरीय ढांचे को दिखाने में सक्षम होना चाहिए.’
मंदिर की लागत
वृन्दावन हेरिटेज टावर एक 4 पंखों वाली एक अष्टकोणीय इमारत है जिसकी लागत 668 करोड़ रुपये है. इस मंदिर में एक भव्य हॉल और चंद्रोदय सरोवर होगा.
यह भी पढ़ें: Mangla Gauri Temple: ये है बिहार का महाशक्तिपीठ जो है माता सती को समर्पित