Home Religious चैत्र नवरात्रि के दौरान उत्तराखंड में होगा रामलीला का खास आयोजन, सभी किरदार निभाएंगी महिलाएं

चैत्र नवरात्रि के दौरान उत्तराखंड में होगा रामलीला का खास आयोजन, सभी किरदार निभाएंगी महिलाएं

by Live Times
0 comment
almora ramleela

Chaitra Navratri : रामलीला के पूरे किरदार महिलाओं के द्वारा प्रदर्शित किए जा रहे हैं, जिसको लेकर सभी महिलाएं काफी खुश है. विमेंस अपने किरदारों को प्रदर्शित करने के लिए पिछले दो साल से मेहनत कर रही हैं.

09 April, 2024

Chaitra Navratri : उत्तराखंड के अल्मोड़ा शहर में चैत्र नवरात्रि के मौके पर अनूठी रामलीला का आयोजन किया जाएगा. इस रामलीला की खासियत यह है कि यहां पर सभी किरदार महिलाएं निभाएंगी. रामलीला के आयोजक राजन तिवारी ने कहा कि कई-कई रागों पर बेस नौ स्थानों पर रामलीला होती है. साथ ही वहां पर जितनी भी रामलीलाएं होती हैं, उसमें सभी किरदार महिलाएं निभाती हैं, ताकि उनके सशक्तीकरण मुद्दों को उठाए जाएं और हमने एक नई चीज सोची है कि महिलाओं को मंच दिया जाए क्योंकि महिलाओं के लिए कहीं भी मंच नहीं है. महिला जो सारे धार्मिक चीजों का निर्वाहन करती हैं, उनको मंच देने के लिए हम एक महिला रामलीला पिछले तीन सालों से करा रहे हैं.

चैत्र नवरात्रि में रामलीला प्रदर्शित करना खुशी की बात

उन्होंने कहा कि इस रामलीला की सबसे बड़ी बात है कि आंगनबाड़ी की महिलाएं इसमें काम कर रही हैं. वहीं रामलीला की कलाकार प्रीति बिष्ट ने कहा कि महिलाएं बहुत उत्साहित हैं, क्योंकि राम से लेकर रावण और शबरी तक के सभी पात्र महिलाएं हैं. इसको हम लोग इस बार चैत्र नवरात्रि में शुरू कर रहे हैं क्योंकि हमने देखा है कि अश्विन की नवरात्रि में कई जगह रामलीलाएं होती हैं, तो उसमें इतनी गैदरिंग नहीं हो पाती है. इसलिए हमने एक नया रूप दिया है.

सभी किरदारों की भूमिका महिलाएं निभाएंगी

कलाकार हर्षिता तिवारी ने कहा कि मैं सीता का किरदार कर रही हूं और रामलीला में सभी किरदार विमेंस होने से यह महिला सशक्तीकरण की ओर बहुत अच्छा कदम है. उन्होंने कहा कि रामलीला के दौरान सबसे ज्यादा मुश्किल होता है महिलाओं के द्वारा राक्षसों का किरदार निभाना. लोगों के घर की तरफ से भी यह दबाव होता है. दूसरी तरफ महिला से लिए त्रिचरा, रावण और राक्षसों का किरदार निभाना बहुत बड़ा चुनौती होता है, लेकिन इन सब चुनौतियों के बाद भी बहुत अच्छा लग रहा है कि महिलाओं के द्वारा पूरी की पूरी रामलीला प्रदर्शित की जाएगी. बता दें कि सभी महिला अपने किरदारों को निभाने के लिए पिछले करीब डेढ़ महीने से प्रैक्टिस में जुटी हैं. रामलीला का आयोजन 17 अप्रैल से अल्मोड़ा के मल्ला महल में किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Eid 2024 : सऊदी अरब में कब दिखेगा ईद का चांद और भारत में कब मनाया जाएगा त्योहार? पढ़ें फुल डिटेल्स

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00