Khatu Shyam Temple: मंदिर में बाबा का रोजाना विशेष श्रृंगार और पूजन किया जाता है. बाबा को इत्र और गुलाब चढ़ाए जाते हैं. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह.
6 April, 2024
Khatu Shyam Ji: खाटू श्याम मंदिर भारत के फेमस मंदिरों में से एक है जो राजस्थान के सीकर में स्थित है. यहां रोजाना लाखों की संख्या में लोग दूर-दूर से बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए आते हैं. यहां आपको बता दें कि पिछले कई सालों में इस मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ी है. मंदिर में बाबा का रोजाना विशेष श्रृंगार और पूजन किया जाता है. बाबा को इत्र और गुलाब चढ़ाए जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं बाबा खाटूश्याम को गुलाब का फूल क्यों चढ़ाया जाता है? नहीं, चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह.
क्यों चढ़ाया जाता है गुलाब का फूल
गुलाब का फूल प्यार का प्रतीक माना जाता है इसलिए खाटुश्याम बाबा को भक्तजन और श्रृद्धालुजन गुलाब का फूल चढ़ाते हैं. गुलाब का फूल भगवान और भक्त के बीच अटूट प्रेम और विश्वास को दर्शाता है. साथ ही बाबा को रोज अर्पित करते समय भक्तजन अपनी गलतियों की भी माफी मांगते हैं. इसके अलावा बाबा को खुश करने और अपनी मनचाही मुराद पूरी करने के लिए गुलाब का फूल चढ़ाया जाता है.
क्यों चढ़ाते हैं इत्र
माना जाता है कि जो साधक बाबा खाटूश्याम को गुलाब का फूल अर्पित करता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. साथ ही बाबा श्याम अपने भक्त की सारी गलतियों को भी माफ कर देते हैं. वहीं बाबा को इत्र भी चढ़ाया जाता है. ऐसा करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है.
मान्यताएं
धार्मिक मान्यतानुसार, बाबा के इस मंदिर में जो व्यक्ति दर्शन के लिए जाता है उसको बाबा का एक अलग रूप देखने को मिलता है. कई बार तो लोगों को उनके शेप में भी बदलाव देखने को मिलता है.
यह भी पढ़ें: Martand Sun Temple: जम्मू-कश्मीर में होने जा रहा है 8वीं सदी के सूर्य मंदिर का पुनर्निर्माण