Festivals News: आज यानी 13 अप्रैल, 2024 को देशभर में बैसाखी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. ये त्योहार सिख समुदाय के लिए बहुत मायने रखता है. आइए जानते हैं कैसे मनाया जाता है बैसाखी का त्योहार.
13 April, 2024
Baisakhi 2024 Significance: हर धर्म और क्षेत्र की अपनी-अपनी अलग-अलग संस्कृति और मान्यताएं होती हैं. आज यानी 13 अप्रैल, 2024 को देशभर में बैसाखी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. ये त्योहार सिख समुदाय के लिए बहुत मायने रखता है. बैसाखी के दौरान सिख धर्म से जुड़े लोग अपनी, फैमिली, फ्रेंड्स और प्रियजनों के साथ एक जगह पर इकट्ठा होते हैं और मिलकर जश्न मनाते हैं. जश्न में सभी लोग मिलकर डांस करते हैं और तरह-तरह के पकवानों का आनंद उठाते हैं.
कैसे मनाया जाता है बैसाखी का पर्व?
- बैसाखी पर्व भारत की जगहों पर बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है.
- इसके अलावा बैसाखी त्योहार दुनियाभर के सिखों और हिंदुओं के बीच भी काफी फेमस है.
- बैसाखी के पर्व की शुरुआत करने से पहले सिख गुरुद्वारों में भजन और प्रार्थना करते हैं.
- इस पावन अवसर पर लोग नए कपड़े पहनते हैं और गुरुद्वारे माथा टेकने जाते हैं.
- इस दिन सिख समुदाय द्वारा सड़कों पर नृत्य और गायन करते हुए जुलूस निकाले जाते हैं.
- इस पर्व के उत्साह को दर्शाने के लिए पुरुष भांगड़ा और महिलाएं गिद्दा करती हैं जो पंजाब का पारंपरिक लोक नृत्य है.
- इस पर्व पर सिख समुदाय के घरों में मक्के की रोटी, सरसों का साग और कई टेस्टी पंजाबी पकवान बनाए जाते हैं.
यह भी पढ़ें: Baisakhi 2024: बैसाखी पर पहनेंगी इन बॉलीवुड हसीनाओं जैसे सलवार सूट, तो खिल उठेगा रूप