Jagannath Puri Rath Yatra 2024: जगन्नाथ पुरी मंदिर के ‘रत्न भंडार’ यानी खजाने की निगरानी और सूची बनाने के लिए एक समिति बनाई गई थी. हा ही में इस समिति की बैठक हुई.
10 July, 2024
Jagannath Puri Rath Yatra 2024: पुरी जगन्नाथ मंदिर के ‘रत्न भंडार’ (खजाना) में रखे गहनों और दूसरे कीमती सामानों की सूची की निगरानी के लिए बनी समिति की हाल ही में बैठक हुई. समिति ने 14 जुलाई को खजाने को फिर से खोलने की सिफारिश की है. पैनल के अध्यक्ष न्यायमूर्ति बिस्वनाथ से यह जानकारी प्राप्त हुई. उन्होंने कहा कि यह सिफारिश मंदिर प्रबंध समिति को भेजी जाएगी. वहां से इसे मंजूरी के लिए ओडिशा सरकार को भी भेजा जाएगा.
बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
आखिरी बार कब खोला गया था खजाना?
मंदिर का खजाना आखिरी बार 46 साल पहले 1978 में खोला गया था. हाल ही में हुए चुनावों के दौरान इसे फिर से खोलना बड़ा राजनैतिक मुद्दा था. बिस्वनाथ ने कहा कि हमने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि समिति 14 जुलाई को सरकार से ‘रत्न भंडार’ के आंतरिक कक्ष को फिर से खोलने का अनुरोध करेगी. उन्होंने कहा कि श्री जगन्नाथ मंदिर (SJTA) के मुख्य प्रशासक को बैठक के दौरान समिति के सामने ‘रत्न भंडार’ की डुप्लिकेट चाबी पेश करने के लिए कहा गया था.
क्या तोड़ा जाएगा खजाने का ताला?
बिस्वनाथ रथ ने यह भी कहा कि SJTA प्रशासन डुप्लिकेट चाबी पेश नहीं कर सका, क्योंकि मंदिर प्राधिकरण रथ यात्रा में व्यस्त था. मुख्य प्रशासक को अब 14 जुलाई को पैनल के सामने चाबी जमा करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि यह भी फैसला किया गया कि यदि डुप्लीकेट चाबी से ताला नहीं खुला तो ताला तोड़कर खजाना खोला जाएगा. वहीं, इस बैठक में गहनों की सूची बनाने और ‘रत्न भंडार’ की मरम्मत के लिए जरूरी मानक प्रक्रियाओं (SOP) पर चर्चा की गई. आपको बता दें कि BJP ने ओडिशा में सत्ता में आने के बाद जरूरी मरम्मत के लिए ‘रत्न भंडार’ को फिर से खोलने और सूची बनाने का वादा किया था.
राजनीति और अन्य विषयों से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें