Myths And Facts: सदियों से दुनियाभर में सांपों से जुड़े कई मिथक मौजूद हैं. क्या आप जानते हैं इन मिथकों के पीछे की सच्चाई? अगर नहीं तो हम बता रहे हैं आपको.
07 August, 2024
Myths And Facts Related To Snakes : दुनियाभर में सांपों से जुड़े कई मिथक सदियों से फैले हुए हैं. आमतौर पर भारत में सांपों को लेकर एक मिथक प्रचलित है कि अगर आपने किसी नाग को मारा तो नागिन उसका बदला लेने जरूर आएगी. इसी तरह यह भी कहा जाता है कि जहां दूध होता है, वहां सांप पीने चले आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इन मिथकों के पीछे की सच्चाई? नहीं, आइए जानते हैं यहां विस्तार से.
मिथक 1
दुनियाभर में यह बात प्रचलित है कि सांप दूध पीता है. सच्चाई- ये है कि सांप डेयरी प्रोडक्ट्स को पचा नहीं सकते. लिहाजा सांप दूध पीने का कोई शौक नहीं रखते, लेकिन अगर वो प्यासे हैं तो दूध पी भी लेते हैं. इसका यह मतलब नहीें कि वह दूध पीते हैं.
मिथक 2
हमेशा सांप जोड़े में ही चलते हैं. सच्चाई- ये है कि आमतौर पर सांप संभोग और प्रेम वासना के दौरान ही जोड़े में होते हैं. नहीं, तो बड़े सांप छोटे सांप को मारकर खा लेते हैं.
मिथक 3
नाग को मारने पर नागिन इसका बदला लेती है. सच्चाई- ये है कि सांपों का कोई सामाजिक बंधन नहीं होता. उनकी मेमोरी इतनी तेज नहीं होती कि वो हमलावरों को पहचान सकें.
मिथक 4
सांप सुन नहीं सकते, वो बहरे होते हैं. सच्चाई- ये है कि सांप के कान बाहर की तरफ नहीं दिखते, लेकिन उनके आंतरिक कान होते हैं. जो हल्की सी आवाज को भी महसूस कर सकते हैं.
मिथक 5
सांपों में जहर होता है. सच्चाई- ये हैं कि सांप विषैले होते हैं जहरीले नहीं. धरती पर सांपों की 40 प्रतिशत प्रजातियां विषैली तो हैं, लेकिन जहरीली नहीं.
यह भी पढ़ें: Krishna Janmashtami 2024: इस साल कब मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी? जानिए डेट, टाइम और शुभ मुहुर्त