Lord hanuman: मान्यतानुसार डॉक्टर हनुमान के पास हर बीमारी का इलाज है. फिर चाहे वो कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी ही क्यों न हो. यहां पर लोग अपनी हर एक बीमारी के इलाज के लिए हनुमानजी के दर्शन करने आते हैं.
31 March, 2024
Hanuman ji: देश में हनुमानजी का एक ऐसा अनोखा मंदिर स्थित है जिसको डॉक्टर हनुमान मंदिर के नाम से जाना जाता है. ये मंदिर मध्यप्रदेश के भिंड में जिले के दंदरौआ धाम में मौजूद है. मान्यतानुसार डॉक्टर हनुमान के पास हर बीमारी का इलाज है. फिर चाहे वो कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी ही क्यों न हो. यहां पर लोग अपनी हर एक बीमारी के इलाज के लिए हनुमानजी के दर्शन करने आते हैं. चलिए जानते हैं मंदिर से जुड़ी खास बातें.
डॉक्टर की उपाधि कैसे मिली?
मान्यतानुसार, शिवकुमार नाम का एक साधु था जो लंबे समय से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रहा था. इस दौरान उनको मंदिर में हनुमान जी ने डॉक्टर के रूप में दर्शन दिएस जिसमें संकटमोचन ने गले में स्टेथोस्कोप पहना हुआ था. वह साधु उस दौरान भगवान हनुमान के दर्शन करने के बाद पूरी तरह से ठीक हो गए थे. उसी के बाद से मध्यप्रदेश का ये मंदिर डॉक्टर हनुमान मंदिर नाम से लोकप्रिय है. ऐसा माना जाता है कि, डॉक्टर हनुमान के पास हर बीमारी का इलाज है. यहां भारत की इकलौती ऐसी मूर्ति है जिसमें संगटमोचन हनुमान नृत्य की मुद्रा में दिखाई दे रहे हैं.
ये हैं मान्यताएं
मंगलवार का दिन संकटमोचन श्री हनुमान को समर्पित होता है इसलिए यहां पर हर मंगलवार रोगियों और श्रृद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ती है. मान्यतानुसार, हनुमान जी की भभूत मरीजों के लिए बेहद कारगर है. खासकर, अल्सर, फोड़ा और कैंसर जैसी बीमारियां मंदिर की मात्र 5 परिक्रमा करने से ठीक हो जाती हैं. यहां यह भी मान्यता है कि, जिस व्यक्ति का कहीं इलाज नहीं हो रहा है वो यहां आकर हनुमान जी के दर्शन करे और सच्चे मन से ठीक होने की कामना करे. इससे वो रोग मुक्त हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: यूपी के संभल में बनने जा रहा है कल्कि धाम मंदिर, जानिए खास बातें