Kanchanjunga Express Train Accident : दार्जिलिंग जिले में सोमवार को मालगाड़ी और कंचनजंगा एक्सप्रेस के बीच हुई टक्कर के बाद घायलों का इलाज जारी है. उधर, इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन अब सामान्य हो गया है.
Kanchanjunga Express Train Accident : पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सोमवार को मालगाड़ी और कंचनजंगा एक्सप्रेस के बीच हुई टक्कर के 12 घंटे बाद इस रूट पर रेल सेवा बहाल कर दी गई. इस दुर्घटना में कम से कम नौ लोगों की मौत हुई है और 41 लोग घायल हैं. घायलों में किसी की हालत गंभीर नहीं है. अस्पताल में भर्ती ज़्यादातर को हल्की चोटें हैं. ड्रेसिंग की गई है और एक्स-रे किए गए हैं.
सोमवार दोपहर बाद तक चला राहत व बचाव कार्य
वहीं, रेलवे लाइन सही होने और खाली कराए जाने के बाद पहली मालगाड़ी को दुर्घटनास्थल के पास रेलवे लाइन पार कराई गई. इस बाबत रेलवे से जुड़े अधिकारी ने बताया कि टक्कर न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से 30 किलोमीटर दूर रंगापानी स्टेशन के पास हुई है. इससे मालगाड़ी के इंजन के टकराने से कंचनजंगा एक्सप्रेस के पीछे के चार डिब्बे सुबह 8:55 बजे पटरी से उतर गए. हादसे के बाद दोपहर तक दुर्घटनास्थल पर राहत और बचाव अभियान चला.
केंद्र सरकार की लापरवाही झेल रहा रेलवे
उधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने ट्रेन दुर्घटना के लिए केंद्र में सत्तासीन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) सरकार की लापरवाही को जिम्मेदारी ठहराया. उन्होंने कहा कि रेलवे विभाग केंद्र की लापरवाही का सामना कर रहा है. ममता बनर्जी मंगलवार को घायलों से मिलने उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज पहुंची और घायलों से मुलाकात की.
घायलों का इलाज जारी
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सोमवार को मालगाड़ी और सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस के बीच टक्कर होने से 45 लोग घायल हुए हैं, जिनका उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. दार्जिलिंग जिला मजिस्ट्रेट डॉ. प्रीति गोयल ने बताया कि हादसे में घायल 45 लोग भर्ती हैं और दो की सर्जरी की गई है, साथ ही 43 लोग वार्ड में हैं. डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे हैं.