Madhya Pradesh News: हिंदू धर्म में रुद्राक्ष बेहद पूजनीय होता है. पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश के इंदौर में रुद्राक्ष की प्रदर्शनी चल रही है, जहां तरह-तरह के रुद्राक्ष देखने को मिलेंगे.
29 July, 2024
Indore Rudraksh Exhibition: हिंदू धर्म में रुद्राक्ष को बेहद पवित्र माना गया है. दरअसल, रुद्राक्ष का संबंध भगवान शंकर से है, इसलिए यह बेहद पूजनीय होता है. धार्मिक मान्यतानुसार, जो व्यक्ति रुद्राक्ष पहनता है उसके सारे दुख-दर्द और कष्ट दूर हो जाते हैं. पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश के इंदौर में रुद्राक्ष की प्रदर्शनी चल रही है, जहां तरह-तरह के रुद्राक्ष देखने को मिल रहे हैं. महाराष्ट्र के पंडित अरविंद बांकड़ पिछले 17 साल से इस अनूठी प्रदर्शनी को लगा रहे हैं. उनके मुताबिक, प्रदर्शनी में आने वाले लोगों को उनकी बर्थ डेट के मुताबिक रुद्राक्ष पहनने की सलाह दी जाती है.
कैसे हुई रुद्राक्ष की उत्पत्ति ?
पौराणिक मान्यतानुसार, एक बार भगवान शंकर कठोर तपस्या में लीन थे, लेकिन किसी कारणवश जब उनकी आंख खुली तो, आंखों से आंसू निकल पड़े. भगवान शंकर के इन्हीं आंसुओं से रुद्राक्ष का पेड़ उत्पन्न हुआ. इसी वजह से रुद्राक्ष बेहद पवित्र और पूजनीय होता है.
प्रदर्शनी में मौजूद हैं हर तरह के रुद्राक्ष
रुद्राक्ष प्रदर्शनी के आयोजक पंडित अरविंद बांकड़ का कहना है कि इस प्रदर्शनी को हम पिछले कई सालों से आयोजित कर रहे हैं. यहां पर हर प्रकार के रुद्राक्ष मौजूद हैं, जो इसे धारण करना चाहता है यहां आ सकता है. हम उनके जन्म दिनांक के अनुसार उन्हें रुद्राक्ष बताते हैं. प्रदर्शनी में कुछ दुर्लभ रुद्राक्ष भी रखे गए हैं. इनमें कई रुद्राक्ष नेपाल से लाए गए हैं.
रुद्राक्ष में होती हैं आध्यात्मिक शक्तियां
एक विजिटर रमेशचंद्र पांचाल का कहना है कि हमे रुद्राक्ष धारण करना चाहिए या नहीं यह अपने विश्वास पर निर्भर करता है. यहां पर एक मुखी, दो मुखी, चार मुखी और पांच मुखी रुद्राक्ष मौजूद हैं. यह सभी फायदेमंद होते हैं. हम शिवजी को मानते हैं इसे पहनकर फायदा होता है. हमे इसे घर पर रखना चाहिए और इसकी पूजा करनी चाहिए. बता दें कि रुद्राक्ष एक सूखा फल है. ये हिमालय में पाए रुद्राक्ष के पेड़ पर उगता है. मान्यताओं के मुताबिक, रुद्राक्ष में आध्यात्मिक शक्तियां होती हैं. इसका इस्तेमाल प्रार्थना और ध्यान लगाने के लिए किया जाता है.
यह भी पढ़ें: Sawan Somwar 2024: सोमवार व्रत के दौरान क्या खाएं और क्या नहीं? यहां जानिए सब कुछ