इस साल 24 मार्च को होलिका दहन और 25 मार्च को रंग खेला जाएगा. होली को लेकर समाज में कई मान्यताएं प्रचलित हैं. उन्हीं में से एक मान्यता है नवविवाहिता द्वारा शादी के बाद पहली होली मायके में मनाई जाने वाली.
15 March 2024
Holi Remedies for Married Life: होली सनातन धर्म के सबसे बड़े और प्रमुख त्योहारों में से एक है. हिंदू पंचांग के मुताबिक, फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा की रात को हर साल होलिका दहन की जाती है, फिर उसके अगले दिन रंगों वाली होली खेली जाती है. इस साल 24 मार्च को होलिका दहन और 25 मार्च को रंग खेला जाएगा. होली को लेकर समाज में कई मान्यताएं प्रचलित हैं. उन्हीं में से एक मान्यता है नवविवाहिता द्वारा शादी के बाद पहली होली मायके में मनाई जाने वाली. चलिए जानते हैं इस मान्यता के पीछे की वजह.
पीछे की मान्यता
हर नवविवाहिता अपना पहली होली मायके में मनाती है. ये परंपरा सदियों से चली आ रही है. मान्यतानुसार, पहली होली बहू और सास को कभी भी साथ जलते हुए नहीं देखनी चाहिए. ऐसा करने से बहू-सास के रिश्ते में मनमुटाव की स्थिति पैदा हो सकती है.
साथ ही इसके पीछे ये भी मान्यता है कि, अगर नवविवाहित जोड़ा अपनी पहली होली मायके में जाकर खोलता है तो इससे उनका जीवन खुशियों से भरा रहता है. इसके साथ ही उनको सेहतमंद और भाग्यशाली संतान की भी प्राप्ति होती है. इसी धारणा के चलते नवविवाहित पुरुष को भी पहली होली लड़की के मायके जाकर खेलने की सलाह दी जाती है.
ये है वजह
नवविवाहित लड़की को पहली होली मायके में मनाने की एक वजह ये भी है कि वो शादी के तुरंत बाद ससुराल में कंफर्टेबल फील नहीं कर पाती. इस बात को ध्यान में रखते हुए भी लड़की द्वारा पहली होली मायके में मनाने की परंपरा चली आ रही है. ऐसा करने से लड़की होली को अच्छे से सेलिब्रेट कर पाती है. कई मान्यताएं ऐसी भी हैं जिसमें प्रेग्नेंट महिला को भी ससुराल में होली खेलने की मनाही है.
Disclaimer: ये खबर सिर्फ आपको जागरूक करने के लिए लिखी गई है. इसके लिए घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारी की मदद ली गई है. अपनी स्किन और सेहत के लिए कोई नुस्खा आजमाने से पहले कृप्या डॉक्टर्स की सलाह लें.
यह भी पढ़ें: Denim को करें इन 4 स्टाइलिश तरीकों से कैरी, हर कोई देखेगा मुड़-मुड़कर