Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. इस बीच भारत का पहला भक्ति ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘हरि ओम’ हर घर में यूज किया जाएगा.
Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रही महापर्व महाकुंभ को लेकर आए दिन खबरें सामने आ रही हैं. इस बीच उन भक्तों के लिए खुशी की खबर सामने आई है जो महाकुंभ में शामिल होने में असमर्थ रहे हैं. भारत का पहला भक्ति ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘हरि ओम’ हर घर में महाकुंभ मेला 2025 में होनी वाली सभी आयोजनों का मुफ्त में प्रसारण करेगी. इसके उपयोग से वहां पर होने वाली सभी कार्यक्रमों को श्रद्धालु घर बैठे ही देख सकेंगे.
‘हरि ओम’ बना दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म
भारत के अग्रणी भक्ति ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘हरि ओम’ दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम वाला मंच बन गया है. महाकुंभ मेले में भक्तों को मुफ्त सदस्यता वितरित करने की एक अनूठी पहल की घोषणा की गई है. यहां बता दें कि इस प्लेटफॉर्म का यूज 13 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक किया जा सकेगा. इस साल का महाकुंभ असाधारण महत्व रखता है, जो ग्रहों के दुर्लभ खगोलीय संरेखण की वजह से 144 वर्षों के बाद मनाया जा रहा है. 12 साल में एक बार होने वाले इस आयोजन में दुनिया भर से करोड़ों भक्तों, संतों और तीर्थयात्रियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज की है.
कैसा काम करेगा ‘हरि ओम’?
‘हरि ओम’ प्लेटफॉर्म भक्ति सामग्री का खजाना पेश करके परंपरा और आधुनिकता के बीच की दूरी को कम करने की कोशिश करेगा. इस मंच पर 20 से अधिक शो हैं, जिनमें श्री तिरूपति बालाजी, माता सरस्वती, जय महा लक्ष्मी और जय जगन्नाथ शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, यह वीडियो और ऑडियो भजन, एनिमेटेड भक्ति सामग्री, लाइव आरती, प्रसाद बुकिंग सेवाएं, दान विकल्प और पॉडकास्ट प्रदान करता है, जो आध्यात्मिक जुड़ाव के लिए वन-स्टॉप गंतव्य बनाता है.
‘हरि ओम’ के संस्थापक ने दिया बयान
‘हरि ओम ओटीटी के संस्थापक विभु अग्रवाल ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि हम भारत के सबसे बड़े त्योहार महाकुंभ मेला 2025 के साथ जुड़कर रोमांचित हैं. कुंभ मेले में भाग लेने वाले भक्त अक्सर सांस्कृतिक और धार्मिक सामग्री की तलाश करते हैं और सनातन धर्म के सार को संरक्षित करते हैं. सराहना के प्रतीक के रूप में हम अपने मंच ‘हरि ओम’ पर मुफ्त सदस्यता की पेशकश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: स्टीव जॉब्स की पत्नी को महाकुंभ में मिला नया नाम, समझेंगी तप और सनातन का महत्व