Ganesh Chaturthi 2024: जल्द गणेश चतुर्थी का पर्व आने वाला है. इस साल देशभर में गणेश जन्मोत्सव 7 सितंबर को मनाया जाएगा. आइए जानते हैं गणेश पूजा का समय और नियम.
29, August 2024
Ganesh Chaturthi 2024 Date: जल्द गणेश चतुर्थी का पर्व आने वाला है. इस साल देशभर में गणेश जन्मोत्सव 7 सितंबर को मनाया जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, गणेश चतुर्थी हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाई जाती है. इस दौरान घर-घर में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करके बड़ी धूमधाम से पूजन किया जाता है. इसके बाद अनंत चतुर्दशी भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन किया जाता है. आइए जानते हैं गणेश पूजा का समय और नियम.
पूजा का समय
हिंदू पंचांग के मुताबिक, गणेश चतुर्थी का पर्व 6 सितंबर की दोपहर 3 बजकर 1 मिनट से शरू होकर अगले दिन 7 सितंबर शाम 5 बजकर 37 मिनट पर समाप्त होगा. उदया तिथि के अनुसार गणेश चतुर्थी 7 सितंबर को मनाई जाएगी. यानी की इस दिन भगवान गणेश पूजा मुहूर्त सुबह 11 बजकर 03 मिनट से लेकर दोपहर 01 बजकर 34 मिनट तक रहने वाला है. आप भी इस शुभ दिन पर बप्पा को घर पर स्थापित करके अनंत चतुर्दशी तक रोजाना धूमधा से इनकी पूजा कर सकते हैं. मान्यता के अनुसार, आप बप्पा को 1, 3, 5,7, 10 और 11 दिन तक अपने घर स्थापित करके विदाई कर सकते हैं. अनंत चतुर्दशी 16 पड़ रही है, इसी दिन भगवान गणेश की विदाई हो जाएगी.
गणपति पूजा के नियम
- भगवान गणेश की मूर्ति के समक्ष रोजाना सुबह और शाम को दीपक जलाकर पूजन करें.
- आपने जितने दिनों तक बप्पा को घर में स्थापित किया है उतने दिनों तक 3 वक्त का भोग लगाएं.
- घर में जितने दिन बप्पा स्थापित रहें तो उस दौरान सात्विक भोजन बनाएं.
- गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा का पूजन और उपवास करें. साथ ही मोदक का भोग जरूर लगाएं.
- भगवान गणेश की मूर्ति को सही दिशा में स्थापित करें और उस स्थान को रोजाना गंगाजल से पवित्र करें.
- भगवान गणेश के पूजन में साफ-सफाई और पवित्रता का खास ख्याल रखें.
यह भी पढ़ें: Krishna Janmashtami 2024: आखिर क्यों लगाया जाता है कान्हा को धनिया पंजीरी का भोग? जानिए वजह