Maha Kumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर कई खबरें सामना आ रही. इस बीच हाइटेक फायर ब्रिगेड को लेकर तैयारियां तेज हो गई.
Maha Kumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ को दिव्य और सुरक्षित बनाने की दिशा में अग्निशमन विभाग भी हाइटेक हो गया है. दमकल विभाग ने आग से संबंधित आपात हालात से निपटने की अपनी तैयारियों के तहत हाई तकनीक वाले अग्निशमन वाहनों का अनावरण किया और उन्हें हरी झंडी दिखाई. महाकुंभ के लिए कुल 25 सेक्टर में 56 फायर स्टेशन थाना और 26 पुलिस चौकी के साथ ही जीरो फायर थीम पर काम किया जा रहा है.
वाहनों को किया लॉन्च
महाकुंभ आयोजन के लिए विभाग की तैयारी बढ़ाने के लिए एडीजी पद्मजा चौहान ने वाहनों को लॉन्च किया. ये अत्याधुनिक वाहन आपात हालात में आग से तेजी से निपटने के लिए विशेष उपकरणों और तकनीकों से लैस है. 24 घंटे निगरानी पक्की करने के लिए, अग्निशमन विभाग ने पूरे कुंभ मेला मैदान में अलग-अलग जगहों पर अग्निशमन चौकियां स्थापित की हैं. इन चौकियों पर प्रशिक्षित कर्मचारी तैनात होंगे और वे उन्नत अग्निशमन गियर से सुसज्जित होंगे, जो आग से संबंधित किसी भी आपात स्थिति में तेजी से प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार होंगे. अग्निशमन विभाग ने जनता को भरोसा दिलाया कि सभी फायरमैन पूरी तरह से प्रशिक्षित और सुसज्जित हैं, जिससे कार्यक्रम में प्रतिभागियों और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए त्वरित प्रतिक्रिया मुमकिन हो सके.
पहले की घटनाओं को देखते हुए लिया गया फैसला
यहां बता दें कि साल 2019 और 2024 में हुए आग की घटनाओं को देखते हुए इस बार महाकुंभ 2025 में कोई दुर्घटना न हो इसके लिए फायर विभाग एक बड़ा अभियान शुरू करने जा रहा है. पूरे क्षेत्र में बड़ी संख्या में फायर फायरमैन तैनात रहेंगे. ऐसा पहली बार हो रहा है कि महाकुंभ 2025 में 200 विशेष रूप से प्रशिक्षित फायर कमांडो तैनात किए जाएंगे. प्रशिक्षित 200 स्पेशल फायर कमांडो को 10-10 सदस्यों के 20 समूहों में बांटा जाएगा, जो फायर बुलेट बाइक पर सवार होकर महाकुंभ के अति संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात रहेंगे.
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025 : मिलिए डॉक्टरों, इंजीनियरों और ऐसे विद्वानों से जो अपना पेशा छोड़ बने साधु