13 January 2024
22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम ने 22 जनवरी को सूबे की सभी शराब की दुकानें बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं। सीएम ने कहा कि प्रदेश की सभी शराब की दुकानें, बार और डिपार्टमेंटल स्टोर 22 जनवरी को बंद रहेंगे। यानी 22 जनवरी को उत्तराखंड में ड्राई डे होगा। सीएम ने अपने आदेश में ये भी कहा है, कि दुकाने बंद रखने के लिए लाइसेंसधारी, मुआवजा या दावे का हकदार नहीं है। साथ ही अधिकारियों से निर्देश का पालन सख्ती से कराए जाने की बात कही गई हैं।
यूपी में भी रहेगा ड्राई डे
22 जनवरी के लिए हाल ही में यूपी में भी ड्राई डे घोषित किया गया था। आबकारी आयुक्त ने एक नोटिस जारी किया था, जिसमें लिखा गया कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा। इसीलिए 22 जनवरी को राज्य की सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
देशवासियों में उत्साह
अयोध्या में 500 सालों के लंबे संघर्ष के बाद राम मंदिर बन कर तैयार है। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला विराजमान होने वाले हैं। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर केंद्र सरकार, राज्य सरकार और जिला प्रशासन तैयारियां कर रहा हैं। लेकिन आम जनता में भी 22 जनवरी के भव्य कार्यक्रम को लेकर बेहद खासा उत्साह देखा जा रहा हैं।