17 January 2024
आज सिखों के 10वें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम ने एक्स पर लिखा, मैं श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को उनके प्रकाश उत्सव पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं,और उनके साहस और करुणा को याद करता हूं। उनका जीवन कई लोगों के लिए ताकत का स्रोत बना हुआ है। पीएम ने गुरु गोविंद सिंह जी को श्रद्धांजलि देते हुए एक ऑडियो क्लिप भी रिलीज़ की।
कईं दलों ने दी प्रकाश पर्व की बधाई
वही सिखों के 10वें गुरु,गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के मौके पर तमाम राजनितिक दलों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी कहा कि,सामाजिक समानता के पुरोधा, मानव कल्याण की प्रतिमूर्ति और वीरता के पर्याय गुरु गोबिंद सिंह जी को उनकी जयंती पर शत शत नमन। राहुल ने सभी को गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
सपा मुखीया अखिलेश यादव भी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि,सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियन ते मैं बाज तुड़ाऊं, तबै गुरु गोबिंद सिंह नाम कहाऊं। अखिलेश ने कहा कि सिखों के दसवें गुरु ‘गुरु गोबिंद सिंह’ जी के प्रकाश पर्व पर सभी को शुभकामनायें।