इस्कॉन बेंगलुरू के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट चंचलपति दास ने कहा कि उत्तर प्रदेश के वृंदावन में भगवान श्रीकृष्ण का गगनचुंबी मंदिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन और लोकल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा. ये मंदिर 210 मीटर लंबा और 70 मंजिल ऊंचा है
16 April, 2024
इस्कॉन बेंगलुरू के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट चंचलपति दास ने कहा कि उत्तर प्रदेश के वृंदावन में भगवान श्रीकृष्ण का गगनचुंबी मंदिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन और लोकल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा. ये मंदिर 210 मीटर लंबा और 70 मंजिल ऊंचा है. चंचलपति दास ने कहा कि भारत में शॉपिंग मॉल्स, अस्पतालों, स्कूलों, हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों समेत सभी जगहों पर अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर है तो आध्यात्मिकता के लिए टूटा हुआ इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि हमारे मंदिर लगातार जर्जर हालत में नहीं रह सकते हैं. ऐसे में हम एक विश्व स्तरीय धार्मिक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना चाहते हैं, जिससे युवा जुड़ सकें,
इस्कॉन बेंगलुरू के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट : चंचलपति दास
इस्कॉन बेंगलुरू के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट चंचलपति दास ने कहा कि मैं आपको बताऊंगा हमारे प्रधानमंत्री भारतीय प्रवासियों से कह रहे हैं कि वे पांच अमेरिकियों को भारत लाएं और उन्हें भारत दिखाएं. जब आप उन्हें भारत लाते हैं. निश्चित रूप से कोई भी दुनिया के किसी भी हिस्से से आ रहा है तो वे आध्यात्मिकता की तलाश में हैं. बेशक वे अच्छे हवाई अड्डे देख सकते हैं. वो सभी चीजें दिलचस्प भी हैं और होनी भी चाहिए.
10 सालों में ये संख्या पांच गुना ज्यादा हो जाएगी
चलपति दास ने यह भी कहा कि भारतीय संस्कृति और विरासत रोशनी लाएगी और राष्ट्र का निर्माण करेगी. चंचलपति दास ने कहा कि अभी वृंदावन में 20 मिलियन लोग आते हैं. उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक, अगले छह से 10 सालों में ये संख्या 5 गुना ज्यादा यानी 100 मिलियन होने जा रही है. उन्होंने कहा कि वे यहां बड़ी संख्या में मल्टी लेवल पार्किंग बना रहे हैं, जिसमें एक बार में तीन हजार कारें पार्क की जा सकें. चंचलपति दास ने कहा कि नए बन रहे मंदिर में हर दिन करीब दो लाख लोग दर्शन कर सकेंगे और त्योहार के दिनों में इससे और भी ज्यादा श्रद्धालुओं के दर्शन करने की सुविधा होगी.
यहां भी पढ़ें- बस्तर में वोटिंग के लिए सेना ने 140 चुनाव अधिकारियों को किया एयरलिफ्ट, पहली बार हेलीकॉप्टर में बैठे पोलिंग अफसर