20 January 2024
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले ही पूरा देश राम की भक्ति में डूब चुका है। अयोध्या को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। अब राम पथ के किनारे एक इमारत में गुरुवार को ही खुली एक पीएसयू बैंक की नई शाखा का नाम ‘रामजन्मभूमि’ शाखा रख दिया गया है। यहीं नहीं एक सड़क का नाम भी रामजन्मभूमि पथ रख दिया गया है। ये सड़क राम मंदिर स्थल के रास्ते में राम पथ से होकर निकलती है। बैंक की ‘रामजन्मभूमि’ शाखा की दीवारों को छतरियों से सजाया गया है और दीवार पर एक बड़ा सा बैनर भी लगा है। जिसमें बैंक के नाम के साथ राम मंदिर की बड़ी सी तस्वीर लगी है।
बड़े कारोबारीयों की बढ़ेंगी गतिविधियां
एक तरफ राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी चल रही है, तो दुसरी तरफ बड़े बड़े बैंक अयोध्या आने के लिए बेताब दिख रहे हैं। एचडीएफसी बैंक से लेकर जम्मू ऐंड कश्मीर बैंक और कर्णाटका बैंक सभी इस धार्मिक नगरी में अपने पैर पसारने में लगे हुए हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद यहां बड़े कारोबारीयों की गतिविधियां तेजी से बढ़ जाएंगी।
किस बैंक की कितनी शाखाएं
वैसे तो एचडीएफसी बैंक देश का बहुत बड़ा बैंक है, और अयोध्या में पहले से ही इसकी तीन शाखाएं मौजूद हैं। लेकिन अब वो मार्च तक यहां दो और शाखाएं खोलने की तैयारी में हैं। कुछ दिनों पहले ही कर्णाटका बैंक ने अपनी 915वीं शाखा अयोध्या में खोली थी। अयोध्या में लगभग 250 बैंक शाखाएं हैं। जिनमें से बैंक ऑफ बड़ौदा की सबसे अधिक 34 शाखाएं हैं। भारतीय स्टेट बैंक की 26, यूपी ग्रामीण बैंक की 33 और पंजाब नैशनल बैंक की 21 शाखाएं हैं।