फूलों से सजी अयोध्या नगरी
29 December 2023
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसंबर को राम नगरी आयोध्या का दौरा करेगें। जहा वो रोड शो करेगे, साथ ही एक रैली को भी संबोधित करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर भारी सुरक्षा का बंदोबस्त किया गया है। चप्पे चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा बलो के जवानों को तैनात किया गया है। सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी पर ना मार पाए।
पीएम के अयोध्या दौरे से पहले शहर को ‘दिव्य रूप’ देने के लिए फूलों से सजाया जा रहा है। देश के अलग अलग हिस्सों से आए श्रमिक पार्क में फूलों के जरिए अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे है। सजावट के लिए भगवान राम, उनके धनुष, तीर, भगवान हनुमान, धार्मिक तिलक की छवियों से प्रेरणा ली गई है।
आपको बता दें कि अयोध्या में इस समय भव्य राम मंदिर का निर्माण जारी है, जिसमें प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा। इस समारोह में प्रधानमंत्री भी शामिल होंगे।
गौरतलब है कि पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अयोध्या का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम वहा के पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। 2 नई अमृत भारत और 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और नवनिर्मित अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।