Ram mandir ayodhya: अयोध्या के राम मंदिर में वैज्ञानिकों द्वारा किए गए इस सफल परिक्षण से ये स्पष्ट हो गया है कि राम नवमी के पावन अवसर पर भगवलान राम लला का तिलक इस बार सूर्यदेव करेंगे.
13 April, 2024
Ramlala surya tilak news: भगवान रामलला के मस्तक पर रामनवमी के दिन वैज्ञानिक मिरर के द्वारा सूरज की किरण को पहुंचाया जाएगा. इस दौरान राम ललाट की शोभा को सूर्य की करण करीब 4 मिनट तक बढ़ाएगी, जिसका प्रयोग शुक्रवार 13 अप्रैल को हुआ जो पूरी तरह से सफल भी रहा. वैज्ञानिकों द्वारा किए गए इस सफल परिक्षण से ये स्पष्ट हो गया है कि राम नवमी के पावन अवसर पर भगवलान राम लला का तिलक इस बार सूर्यदेव करेंगे. पहले इस प्रयोग के सफल होने का अनुमान मंदिर के पूर्ण होने पर लगाया जा रहा था, लेकिन वैज्ञानिकों द्वारा शुक्रवार को भगवान रामलला के मस्तक तक सूर्य की किरण को सफलतापूर्वक पहुंचाया.
हुआ सफल परीक्षण
श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की जानकारी के अनुसार, सूर्य के तिलक का परिक्षण कर लिया गया है जो पूरी तरह से सफल रहा. वैज्ञानिकों द्वारा किए गए प्रयास बेहद अद्भुत और सराहनीय है. इस परिक्षण में सूरज की किरणें सीधे रामलला की ललाट पर पड़ीं. प्रभु राम के मस्तिष्क पर जैसे ही सूरज की किरणें पड़ीं, बैसे ही भगवान द्वारा सूर्य उदय हुआ.
आचार्य सत्येंद्र दास ने आगे कहा, जब प्रभु राम ने त्रेता युग में भगवान राम का अवतार लिया था तो सूर्य देव उस दौरान 1 महीने तक अयोध्या में ही रुके थे. अब कलयुग में भी त्रेता युग का वह दृश्य साकार हो रहा है. प्रभु श्री राम की आरती करते समय सूर्य देव का उनके माथे पर राजतिलक करना बेहद अद्भुत नजारा था.
यह भी पढ़ें: Budhanilkanth Mandir: ये है दुनिया का इकलौता मंदिर, जहां सोई हुई मुद्रा में विराजमान हैं श्रीहरि विष्णु