Maha Kumbh 2025 Economy Boost: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी, 2025 से महाकुंभ शुरू होने वाला है. इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है.
Maha Kumbh 2025 Economy Boost: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी, 2025 से महाकुंभ शुरू होने वाला है. इसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि भारतीय संस्कृति, परंपराओं और आध्यात्म का एक बेहतरीन उदाहरण है. इस महाकुंभ में दुनियाभर से लगभग 40 करोड़ श्रद्धालु संगम पर पवित्र स्नान के लिए आने वाले हैं. 45 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन का धार्मिक महत्व होने के साथ ही आर्थिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण योगदान है. ऐसा माना जा रहा है कि महाकुंभ का आर्थिक असर जबरदस्त होगा और ये लोकल इकॉनमी को बूस्ट करेगा.
सीएम ने दिया बयान
एक मीडिया समूह की ओर से आयोजित ‘Divine Uttar Pradesh: The Must Visit Sacred Journey’ सम्मेलन में सीएम योगी ने आर्थिक मुद्दों पर बात करते हुए कहा कि इस आयोजन पर खर्च किए जाने के लिए कुल साढ़े 7 हजार करोड़ रुपये का बजट मिला है. ये बजट राज्य और केंद्र की ओर से मुहैया कराया गया है. ऐसे में 45 दिनों के मेले के दौरान 2 से 3 लाख करोड़ रुपये के फाइनेंशियल लेनदेन की संभावना जताई जा रही है.
40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं का आगमन
इस बार होने वाले महाकुंभ में करीब 40 करोड़ से ज्यादा तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है. जबकि साल 2019 के कुंभ में 25 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे थे. इस बार मेला ग्राउंड का क्षेत्रफल 4,000 हेक्टेयर है, जो 2019 की तुलना में 20% ज्यादा है. इस क्षेत्र को 25 सेक्टरों में विभाजित किया गया है. इसी तरह टेंट सिटी का आकार भी 2019 की तुलना में दोगुना है, इसमें कुल 1.6 लाख टेंट होंगे.
टूरिज्म इंडस्ट्री को भी होगा मुनाफा
गौरतलब है कि महाकुंभ के दौरान टूरिज्म इंडस्ट्री को सबसे ज्यादा मुनाफा होगा. ट्रैवल एजेंसियां, होटल्स, टूर ऑपरेटर्स, और रेस्टोरेंट्स को कमाई के बड़े मौके मिल रहे हैं. इसके साथ ही टेंट सिटी और अस्थायी रहने की व्यवस्थाओं की भी भारी डिमांड रहेगी. इसके लिए प्रयागराज में 4 हजार हेक्टेयर में अस्थायी टेंट सिटी बनाई जा रही है. 6 हजार नाविकों और हजारों दुकानदारों को रोजगार मिलेगा. जानकारों की मानें तो 2025 में महाकुंभ की मदद से सामाजिक और आर्थिक अवसर पैदा होंगे, जो देश की अर्थव्यवस्था पर अच्छा प्रभाव डालेंगे. इस दौरान लोकल आर्टिजन्स और छोटे बिजनेसेस को भी आर्थिक मुनाफा होने वाला है.
इकॉनमी पर दिखेगा असर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आर्थिक मामलों पर बात करते हुे कहा कि इस साल होने वाले महाकुंभ का असर राज्य की अर्थव्यवस्था पर बड़ा प्रभाव डालेगा. इसके लिए सरकार ने 2024-25 के बजट में महाकुंभ के लिए 2,500 करोड़ रुपये आवंटित किए. वहीं, केंद्र ने महाकुंभ के लिए 2,100 करोड़ रुपये के विशेष अनुदान को मंजूरी दी है.
यह भी पढ़ें: Watch Video: केरल में धार्मिक समारोह के दौरान हाथी ने मचाया कोहराम, 23 लोग घायल