Uttarakhand News: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामगढ़ में सेब की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. यह सूबे के फ्रूट बेल्ट एरिया के नाम से मशहूर है.
25 July, 2024
Uttarakhand News: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामगढ़ में सेब की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. यह सूबे के फ्रूट बेल्ट एरिया के नाम से मशहूर है. बागवानी विभाग के मुताबिक, 2021 में सेब की 14 किस्मों के साथ शुरू किया गया पायलट प्रोजेक्ट अब नतीजे देने लगा है. इस इलाके में अब कई किसान सेब की खेती करने लगे हैं.
किसानों ने अपनाया खेती का यह तरीका
रामगढ़ उद्यान विभाग ADO विपिन सिंह गर्ब्याल ने बताया कि हमने 2021 में सेब के एक बगीचे को पायलट प्रोजेक्ट के रुप में तैयार किया था. फिर एक साल बाद उसमें फल भी आ गए थे. इस 8 एकड़ के बगीचे में सेब की 14 वैरायटी लगाई गई थीं. इसके अलावा, इस बगीचे के एक हेक्टेयर में कम से कम 4000 पौधे लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि यहां पर वह सेब की नर्सरी भी तैयार कर रहे हैं. रामगढ़ के करीब 100 किसान इसे अपना चुके हैं. आपको बता दें कि यहां पर सेब की हिमाचली रेड फूजी, ग्रीन गाला, ग्रीन स्मिथ और रेड डिलीशियस जैसी कई वैराइटीज मिलती है.
बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
किसानों की अच्छी कमाई
रामगढ़ के किसानों का कहना है कि बागवानी विभाग की कोशिशों की बदौलत वे सेब की अच्छी फसल पैदा कर पा रहे हैं. यहां के एक किसान मुकेश का कहना है कि हमने कुछ पेड़ अपने घर पर भी लगाए, जिनका अच्छा रिजल्ट मिल रहा है. साल में करीब 20 क्विंटल सेब उगते हैं, जिससे अच्छी कमाई हो जाती है. यहां के ज्ञान विभाग ने हमारा अच्छा सहयोग किया, जिससे बगीचे का उत्पादन अच्छा हो रहा है. रामगढ़ के लोगों की मानें तो इस इलाके में सेब की खेती बढ़ने से यहां से पलायन करने वाले लोगों की संख्या में भी कमी आई है. बागवानी विभाग को उम्मीद है कि सेब के किसानों की सफलता से उत्साहित होकर सूबे के दूसरे जिलों में भी इस तरह की खेती को बढ़ावा मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Bihar Kisan: लीची के सीजन में मुजफ्फरपुर के किसानों की हुई चांदी, Advance Technology से बना रहे हैं शहद