Uttrakhand Minister Resign : उत्तराखंड के संसदीय कार्य और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंप दिया.
Uttrakhand Minister Resign : उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट से बड़ी खबर सामने आई है. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस दौरान उनके आंसू छलक पड़े. उन्होंने कहा कि आज मुझे खुदको को साबित करना पड़ रहा है कि हमने उत्तराखंड के लिए क्या योगदान दिया. बता दें कि मंत्री के विधानसभा में पहाड़ियों को लेकर दिए गए विवादित बयान पर भारी बवाल हुआ था, जिसके बाद से उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. उन्होंने रविवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.
मेरे खिलाफ माहौल बनाया गया
यहां बता दें कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रविवार को इस्तीफा देते समय कहा कि जिस तरह से मेरे खिलाफ माहौल बनाया गया मैं उसे आहत हूं और आज मुख्यमंत्री से मिलकर अपना इस्तीफा देने जा रहा हूं. यह बात कहते हुए प्रेमचंद अग्रवाल भावुक होकर रोने लगे. उन्होंने अपने राजनीतिक संघर्ष को याद करते हुए कहा कि आंदोलनकारी रहते हुए मैंने बहुत संघर्ष किया. मुजफ्फरनगर कांड के समय मैं अकेले ट्रक में बैठकर गया. मैंने उत्तराखंड के निर्माण में लाठियां खाईं और अहम भूमिका निभाई, लेकिन आज मुझे टारगेट किया जा रहा है.
सरकार की सराहना
गौरतलब है कि इस्तीफे के बाद उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया, जिससे उन्हें गहरा दुख पहुंचा है. हालांकि, उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री धामी के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है.
यह भी पढ़ें: RSS को लेकर PM ने व्यक्त की अपनी भावना, Lex Fridman के पॉडकास्ट में कई विषयों पर हुई चर्चा