Home Latest मेरठ में हाथरस जैसा हादसा! पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भीड़ जुटने से महिलाएं चोटिल

मेरठ में हाथरस जैसा हादसा! पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भीड़ जुटने से महिलाएं चोटिल

by Sachin Kumar
0 comment
Women injured crowd gathering Pandit Pradeep Mishra Katha

Meerut News : मेरठ में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान भगदड़ सामने आई, लेकिन पुलिस ने इसे सिरे से खारिज कर दिया. वहीं, जमीन पर गिरने से कुछ महिलाएं चोटिल जरूर हो गई हैं.

Meerut News : उत्तर प्रदेश के मेरठ में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा अपने विचारों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. लेकिन वह इस बार अपनी कथा में भारी भीड़ जुटने से कुछ महिलाएं घायल होने की वजह से चर्चाओं में बन गए हैं. हालांकि, जिला प्रशासन पुलिस ने उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया जिसमें दावा किया जा रहा था कि कथा के दौरान भीड़ के बीच भगदड़ मच गई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने भगदड़ की घटना से साफ मना कर दिया है.

महिलाओं को दिया प्राथमिक उपचार

वहीं, सिटी एसपी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि परतापुर क्षेत्र में प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम में भगदड़ की सूचना गलत है. उन्होंने भगदड़ नहीं मची है और यहां पर शांति-व्यवस्था कायम है. घायलों के बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कुछ महिलाओं को मामूली चोटें आई हैं जो गिर गई थीं. लेकिन वहां पर मौजूद पुलिस ने उन्हें तुरंत संभाल लिया. फिलहाल चोटिल महिलाओं को प्राथमिक इलाज मुहैया कराया गया है. आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि यहां पर कोई भी हताहत नहीं हुआ है. एंबुलेंस और अस्पताल की टीम तैनात की गई है.

कौन है कथावाचक प्रदीप मिश्रा

पंडित प्रदीप मिश्रा एक कथावाचक हैं जो देश के साथ विदेश में भी काफी प्रसिद्ध है क्योंकि इनके कथा का आयोजन देश-विदेश में भी आयोजित होता है. साथ ही मध्य प्रदेश में नियमित तौर पर कथा का आयोजन किया जाता है. इसके अलावा वह भजनगायक के साथ आध्यात्मिक गुरु भी हैं. अपने विचारों से वह लोगों का मार्गदर्शन करते हैं और मानवता के रास्ते पर चलने के लिए लोगों से आग्रह करते हैं. वहीं, प्रदीप मिश्रा लोगों की समस्या सुनकर उनके समाधान के बारे में भी बताते हैं.

यह भी पढ़ें- ‘जगजीत सिंह डल्लेवाल को अस्थायी अस्पताल में भर्ती करें’, SC ने दिया पंजाब सरकार को निर्देश

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00