योगी सरकार ने होली पर युवाओं को शानदार तोहफा दिया है. उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती का रिजल्ट गुरुवार को घोषित कर दिया गया. उत्तर प्रदेश में 60 हजार से अधिक पदों के लिए 48 लाख छात्रों ने लिखित परीक्षा दी थी.
LUCKNOW: योगी सरकार ने होली पर युवाओं को शानदार तोहफा दिया है. उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती का रिजल्ट गुरुवार को घोषित कर दिया गया. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कांस्टेबल भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया.उत्तर प्रदेश में 60 हजार से अधिक पदों के लिए 48 लाख छात्रों ने लिखित परीक्षा दी थी, जबकि 1.74 लाख ने शारीरिक परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया.
उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 का अंतिम परिणाम जारी होते ही अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई. अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षाफल देख सकते हैं. लिखित परीक्षा पिछले साल 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को प्रदेश के 67 जिलों में कराई गई थी.
अभिलेखों का सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) 26 दिसंबर 2024 से 7 फरवरी 2025 तक कराया गया था. इसके बाद 10 फरवरी 2025 से 27 फरवरी 2025 तक शारीरिक दक्षता परीक्षा कराई गई थी. अंतिम चयन अभ्यर्थी की मेडिकल जांच, शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण प्रमाण पत्र और चरित्र सत्यापन में सफल पाए जाने के अधीन होगा. यदि दो या अधिक अभ्यर्थियों के अंक समान हैं, तो टाई-ब्रेकिंग नियम के अनुसार उनकी अधिमान्य योग्यता, अधिक आयु और नाम के प्रथम अक्षर (अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार) के आधार पर वरीयता दी गई है.
आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अभ्यर्थी देखें रिजल्ट
विज्ञापित रिक्तियों के सापेक्ष चयनित 60,244 अभ्यर्थियों की चयन सूचियां बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. अभ्यर्थी अपना परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर जारी लिंक cp24.com/uppbpbcst23/ho पर या आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर रिजल्ट देख सकते हैं.उत्तर प्रदेश में 60 हजार से अधिक पदों के लिए 48 लाख छात्रों ने लिखित परीक्षा दी थी, जबकि 1.74 लाख ने शारीरिक परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया.
ये भी पढ़ेंः बिहार पुलिस में जाने का सुनहरा मौका, 19,838 पदों पर होगी कांस्टेबल की बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन