योगी सरकार के बेसिक शिक्षा विभाग ने प्राथमिक शिक्षकों की काफी दिनों से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए होली का तोहफा दिया है. अब जिले के अंदर शिक्षकों के परस्पर तबादले हो सकेंगे.
LUCKNOW: योगी सरकार के बेसिक शिक्षा विभाग ने प्राथमिक शिक्षकों की काफी दिनों से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए होली का तोहफा दिया है.अब जिले के अंदर शिक्षकों के परस्पर तबादले हो सकेंगे.सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है. पूरी प्रक्रिया 18 मई तक पूरी करनी होगी. विभाग के अनुसार दो अप्रैल से इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे. 18 मई तक तबादला प्रक्रिया पूरी होगी और गर्मी की छुट्टियों में तबादला होगा.
कक्षा एक से पांच तक के शिक्षकों के लिए नहीं होगी भाषा, विज्ञान व गणित विषय की बाध्यता
मालूम हो कि शिक्षक काफी लंबे समय से तबादले का इंतजार कर रहे थे. इसके लिए डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है. इसमें DIOS सदस्य, BSA सदस्य सचिव, वित्त व लेखाधिकारी सदस्य होंगे. तबादले में प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा एक से पांच) के शिक्षकों के लिए भाषा, विज्ञान व गणित विषय की बाध्यता नहीं होगी. जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा छह से आठ) में विषयवार शिक्षकों का तबादला, समान पद व समान विषय होने पर ही स्वीकार होगा.
बेसिक शिक्षा परिषद सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी की ओर से जारी आदेश के अनुसार राज्य परियोजना कार्यालय एनआईसी को डाटा 25 मार्च तक उपलब्ध कराएगा. परस्पर तबादले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दो से 11 अप्रैल तक होंगे. 15 अप्रैल तक शिक्षक आवेदन पत्र का प्रिंट आउट BSA कार्यालय में जमा करेंगे. BSA आवेदन पत्र सत्यापन के लिए BEO को 16 से 20 अप्रैल तक देंगे. उन्होंने बताया कि शिक्षकों की आपत्ति का निस्तारण जिला स्तरीय समिति एक से पांच मई तक करेगी.
फर्जी कागजात पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ होगी कार्रवाई
शिक्षक छह से 15 मई तक जोड़ा (पेयर) बनाएंगे. उनका तबादला आदेश 18 मई को जारी होगा. वहीं तबादला गर्मी की छुट्टियों में किया जाएगा. आदेश में कहा गया है कि फर्जी कागजात पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई होगी. परस्पर तबादला स्कूल से स्कूल में किया जाएगा. एक बार तबादला हो जाने पर शिक्षक आवेदन वापस नहीं ले सकेंगे. परस्पर तबादले का सहमति पत्र BSA कार्यालय में देना होगा. तबादला आदेश जारी होने के सात दिन के अंदर ज्वाइन करना होगा.
ये भी पढ़ेंः योगी को मिला किसानों का साथ तो तोड़ दिया रिकार्ड, धान खरीद का तत्काल भुगतान, अन्नदाता हो रहे समृद्ध