Mahakumbh 2025 : फॉर्च्यूनर में पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरि की ओर महाकुंभ जा रहे थे उस वक्त सामने से आ रही इनोवा कार से जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में महाराज गंभीर रूप से घायल हो गए.
Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ की छावनी में आ रहे आवाहन अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरि सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गए. अरुण गिरी को गंभीर हालत में प्रयागराज के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया और डॉक्टरों की टीम अब उनकी देखभाल में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि प्रयागराज शहर से 25 किलोमीटर पहले नवाबगंज इलाके में सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाले वाहन ने अचानक टक्कर मार दी. सामने वाले वाहन ने टक्कर इतनी जोरदार मारी की फॉर्च्यूनर कार बुरी क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना में पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरि समेत उनके ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए.
महाकुंभ की ओर आ रहे थे महाराज
अरुण गिरि के सीने और सिर में चोट आई है. पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरि अपनी गाड़ी से सेवकों के साथ फॉर्च्यूनर में सवार होकर महाकुंभ मेले की ओर आ रहे थे लेकिन बीच में एक्सीडेंट हो गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस हादसे में उनके सहयोगी ब्रह्मचारी निहाल दुबे और ड्राइवर महेंद्र शुक्ला भी घायल हो गए थे. एक्सीडेंट की खबर मिलने के बाद तमाम संत और महाराज अरुण गिरि को देखने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं.
फॉर्च्यूनर और इनोवा में हुई जोरदार टक्कर
बता दें कि महेंद्र शुक्ला जब फॉर्च्यूनर को लेकर नवाबगंज के बिछिया गांव के पास पहुंचे तो सामने से आ रही इनोवा कार से उस दौरान टक्कर हो गई. एक्सीडेंट की आवाज सुनने के बाद स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने महाराज समेत ब्रह्मचारी निहाल दुबे और ड्राइवर महेंद्र शुक्ला को कार से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करा दिया. इसके अलावा पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरी को पर्यावरण बाबा के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यह अखाड़े में आने वाले श्रद्धालुओं को पर्यापरण के प्रति जागरूक करते हैं.
यह भी पढ़ें- Manipur Violence : मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, पुलिस समेत दो लोग हुए घायल, जांच जारी