Jhansi Medical College Fire: उत्तर प्रदेश के झांसी में मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार देर रात आग लगने से 10 नवजात की मौत हो गई, वहीं कई झुलस गए.
16 November, 2024
Jhansi Medical College Fire: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से बेहद ही दर्दनाक मामला सामने आया है. झांसी के मेडिकल कॉलेज आग लगने के चलते अब तक 10 नवजात की मौत हो चुकी है, जबकि कई झुलस गए. मौतों का आकड़ा बढ़ भी सकता है. वहीं, हादसे की जानकारी मिलने पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया और पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. सीएम योगी ने पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.
Jhansi Medical College Fire: कड़ी मशक्कत के बाद बुझी आग
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के झांसी में मेडिकल कॉलेज के शिशु वॉर्ड में शुक्रवार देर रात अचानक आग लगने से 10 नवजात की मौत हो गई, जबकि कई झुलस गए. सूचना पहुंची पुलिस और अग्निशमन टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
Jhansi Medical College Fire: शुक्रवार रात साढ़े 10 बजे के बाद लगी आग
उधर, झांसी के जिलाधिकारी अविनाश कुमार के मुताबिक, आग लगने की यह घटना रात 10:30 से 10:40 के बीच हुई. मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू के अंदर वाली यूनिट से आग शुरू हुई थी. दायरा बढ़ने पर मेडिकल कॉलेज के शिशु वॉर्ड को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने यह भी कहा कि फिलहाल आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है.
Jhansi Medical College Fire: सीएम जताई परिवारों के प्रति संवेदना
उधर, पुलिस और अग्निशमन टीम का कहना है कि मेडिकल कॉलेज के शिशु वॉर्ड सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया और पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं, हादसे का पता चलते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामाले में संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. योगी आदित्यनाथ ने मृतक बच्चों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई. साथ ही हादसे में झुलसे पीड़ितों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
यह भी बढ़ें: दीवाली की रात में आग की घटनाओं से फायर डिपार्टमेंट हुआ परेशान, 300 से ज्यादा आईं कॉल