Gaziabad: गाजियाबाद के थाना विजय नगर पुलिस ने यूट्यूबर प्रवीण के अपहरण मामले में बड़ा खुलासा किया है.
07 September, 2024
Gaziabad: गाजियाबाद के थाना विजय नगर पुलिस ने यूट्यूबर प्रवीण के अपहरण मामले में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि यूट्यूबर प्रवीण को मथुरा से छुड़ाया गया है. अपहरणकर्ताओं ने 5 सितंबर को एक यूट्यूबर प्रवीण को उसकी फॉर्च्यूनर गाड़ी सहित अपहरण कर लिया था. पुलिस ने आरोपियों की पहचान राहुल, मनीष, सुरेंद्र, पुष्पेंद्र, हितेश और मनोज के रूप में की.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि प्रवीण एक यूट्यूबर है. वह एक ऐप का प्रमोशन करता है, जिसमें कई लोगों ने अपना पैसा लगाया था. इसमें दिल्ली निवासी राहुल गुप्ता ने भी पैसे लगाए थे. उसका पूरा पैसा डूब गया. अपना पैसा वापस पाने के लिए राहुल ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर प्रवीण का अपहरण कर उससे पैसे ऐंठने की योजना बनाई. इसके बाद राहुल के दोस्त मनीष और सुरेंद्र ने प्रवीण का अपहरण किया. अपहरण करने के बाद से मथुरा ले गए. इसके बाद जब घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो उसने मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने मथुरा से प्रवीण को छुड़ा लिया.
दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
डीसीपी सिटी जोन ने कहा कि इस अपहरण के मामले में दो आरोपियों मनीष और सुरेंद्र को गिरफ्तार किया गया है. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस उन्हें भी जल्द पकड़ने का दावा कर रही है.
यह भी पढ़ें: Aryan Mishra Murder: CPI(M) का दावा- आर्यन धार्मिक युवक था, हाल ही में गया था अयोध्या