उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
AGRA: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद सड़क पर आवागमन बाधित हो गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर आवागमन सुचारु कराया.
शनिवार देर रात आगरा- जगनेर मार्ग पर गहर्राकलां के पास बुलेट और बाइक की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई. जिससे पांच लोगों की मौत हो गई. सैंया रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले चार लोग गढ़मुक्खा में शादी समारोह से लौट रहे थे. बुलेट सवार दो युवकों में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर है. ग्रामीणों ने बताया कि चारों आपस में चाचा-ताऊ के लड़के थे.
पुलिस ने बताया कि सैंया के रहने वाले भगवान दास (35), वकील (30), रामस्वरूप (28) और सोनू (25) शनिवार की शाम को अपनी बाइक से रिश्तेदार की साली की शादी में शामिल होने गढ़मुक्खा गए थे. जबकि बुलेट पर गहर्राकलां निवासी करन और कन्हैया कागारौल जा रहे थे. जगनेर रोड पर गहर्राकलां प्याऊ के पास शनिवार रात करीब 11 बजे दोनों बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई.
राहगीरों ने घायलों को तड़पते देखकर घटना की जानकारी पुलिस को दी. इस पर सैंया, कागारौल थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. एसीपी देवेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर पांच लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि घायल कन्हैया को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि चारों मृतकों के छोटे बच्चे हैं. लोगों ने परिवार को 10-10 लाख रुपए मुआवजे की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः BHOPAL: भोपाल में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, 10 किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहीं लपटें