Home Latest CM योगी ने बजट को बताया ‘वंचितों को वरीयता’ देने वाला, विधवाओं को पुनर्विवाह के लिए मिलेंगे 1 लाख रुपए

CM योगी ने बजट को बताया ‘वंचितों को वरीयता’ देने वाला, विधवाओं को पुनर्विवाह के लिए मिलेंगे 1 लाख रुपए

0 comment
CM YOGI

CM योगी ने कहा कि सदन में गुरुवार को पेश बजट हमारा लगातार नौंवा बजट है. यह वर्ष हमारे लिए महत्वपूर्ण है, देश के संविधान को लागू होने व उत्तरप्रदेश स्थापना का अमृत महोत्सव वर्ष है.

UP BUDGET: CM योगी ने कहा कि सदन में गुरुवार को पेश बजट हमारा लगातार नौंवा बजट है. यह वर्ष हमारे लिए महत्वपूर्ण है,देश के संविधान को लागू होने व उत्तरप्रदेश स्थापना का अमृत महोत्सव वर्ष है. कहा कि प्रदेश के रोडमैप को बनाने के लिए यह बजट काफी महत्वपूर्ण है. CM योगी बजट के बाद प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे.

लखनऊ में सरकार बनवा रही बाबा साहेब अंबेडकर स्मारक केंद्र

उन्होंने कहा कि सरकार लखनऊ में बाबा साहेब अंबेडकर के लिए स्मारक केंद्र बनवा रही है. कहा कि पिछले सारे बजट के अलग-अलग थीम थे.2017 में पहला बजट अन्नदाता किसानों को समर्पित था. 2018-19 का बजट उत्तरप्रदेश के बीमारू राज्य से उबारकर इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण औद्योगिक विकास को समर्पित था. 2019 का बजट महिला सशक्तिकरण को समर्पित था. 2020 का बजट उत्तरप्रदेश के युवाओं और रोजगार को समर्पित था. 2021 का बजट स्वावलंबन से सशक्तिकरण की ओर था.

कहा कि 2022 का बजट अंत्योदय से आत्मनिर्भरता को समर्पित था, जबकि 2023 का बजट प्रदेश में आत्मनिर्भर को सुदृढ करने वाला, 2024 का बजट रामराज्य को संकलिप्त था,पहली बार 65 करोड़ पर्यटक प्रदेश में आए. जबकि 2025 का बजट भारत की सनातन संस्कृति को समर्पित महिला, गरीब, युवा कल्याण को समर्पित है, इसका केंद्रीय भाव ‘वंचित को वरीयता’ है.

निराश्रित महिलाओं की पुत्रियों के विवाह के लिए भी अनुदान राशि बढ़ी

योगी ने कहा कि विधवा महिलाओं के पुनर्विवाह और निराश्रित महिलाओं की पुत्रियों के विवाह के लिए अनुदान राशि बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दी गई है. कहा कि बजट में व्यय की नई मदों हेतु 28 हजार 478 करोड़ 34 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है. अवस्थापना विकास के लिये 01 लाख 79 हजार 131 करोड़ 04 लाख रुपये प्रस्तावित हैं यानि कुल बजट का 22 प्रतिशत, जिसमें ऊर्जा क्षेत्र के लिए 61,070 करोड़ रुपये से अधिक, सिंचाई के लिये 21,340 करोड़ रुपये से अधिक, भारी एवं मध्यम उद्योग के लिये लगभग 24 हजार करोड़ रुपये, नगर विकास के लिये 25,308 करोड़ रुपये से अधिक, आवास एवं शहरी नियोजन के लिये 7,403 करोड़ रुपये से अधिक तथा नागरिक उड्डयन के लिये 3,152 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है.

कुल बजट का 6 फीसदी चिकित्सा क्षेत्र में होगा खर्च

इसके अलावा शिक्षा क्षेत्र के लिये 1,06,360 करोड़ रुपये से अधिक प्रस्तावित है यानि कुल बजट का 13 फीसदी. इसके अलावा कृषि क्षेत्र के अन्तर्गत कृषि, उद्यान, पशुधन, दुग्ध, मत्स्य, सहकारिता, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति के लिये कुल लगभग 89,353 करोड़ रुपये प्रस्तावित है यानि कुल बजट का 11 प्रतिशत. जबकि चिकित्सा क्षेत्र के अन्तर्गत चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, आयुष तथा सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिये 50,550 करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया गया है यानि कुल बजट का 6 प्रतिशत.

इसके अलावा प्रदेश के सभी होमगार्डस, पीआरडी जवान, ग्राम चौकीदार, शिक्षामित्र, बेसिक शिक्षा विभाग के अनुदेशक एवं मानदेय के आधार पर कार्य करने हेतु वाले कार्मिकों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अन्तर्गत पांच लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सा का लाभ दिया जाएगा.

चार नये एक्सप्रेस-वे के जरिए आवागमन होगा और सुगम

योगी ने कहा कि लोगों के आवागमन को और बेहतर व सुगम बनाने के लिए चार नये एक्सप्रेस-वेज का निर्माण किया जाएगा. (1) आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से गंगा एक्सप्रेस-वे कौसिया, जनपद हरदोई वाया फर्रुखाबाद तक प्रवेश नियंत्रित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे (2) गंगा एक्सप्रेस-वे को प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चन्दौली होते हुए सोनभद्र से जोड़ते हुए विन्ध्य एक्सप्रेस-वे (3) मेरठ को हरिद्वार से जोड़ने हेतु गंगा एक्सप्रेस-वे विस्तारीकरण एक्सप्रेस-वे तथा (4) बुन्देलखण्ड रीवा एक्सप्रेस-वे के लिए बजटीय प्रावधान किया गया है.
● प्रयागराज में आवागमन को और सुगम बनाने के लिए एक शास्त्री ब्रिज के पैरलल और एक सिग्नेचर ब्रिज के पैरलल नये पुलों के निर्माण हेतु प्रावधान किया गया है.
● सभी मण्डल मुख्यालयों पर विकास प्राधिकरणों /नगर निकायों द्वारा कन्वेंशन सेण्टर का निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए धनराशि का प्रावधान किया गया है.
● ग्राम पंचायतों में वैवाहिक उत्सव एवं अन्य सामाजिक आयोजनों हेतु उत्सव भवन निर्माण की योजना पर कार्य किया जाएगा. इससे रोजगार का सृजन भी होगा.

ये भी पढ़ेंः UP: बजट में शिक्षा पर 13% और कृषि पर खर्च होंगे 11%, बलिया व बलरामपुर को मेडिकल कालेज की सौगात

लखनऊ से राजीव ओझा की रिपोर्ट

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00