UP Crime News : जानकारी के मुताबिक 3 लड़कियां सामान खरीदने के लिए बाजार गई थी, जहां दो लड़कों ने उनके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. जब लड़कियों ने इसका विरोध किया तो उन पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया.
24 July, 2024
UP Crime News : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर तीन दलित लड़कियों के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ की गई. जब लड़कियों ने इसका विरोध किया तो उन युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर एक महिला समेत 5 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और वहां पर उनका इलाज चल रहा है. परिस्थिति को देखते हुए इलाके में भारी फोर्स लगाई गई है. इसी बीच पुलिस ने बुधवार को बताया कि लड़कियों के साथ छेड़छाड़ के मामले में SHO को हटा दिया गया और सब-इंस्पेक्टर (SI) समेत 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
असलम और सलमान ने की छेड़छाड़
पुलिस ने कहा कि यह घटना पिछले सप्ताह रविवार को घटित हुई जब तीन दलित लड़कियां बाजार में सामान खरीदने के लिए गई थी. बाजार में मीट की दुकान चलाने वाले असलम और सलमान ने उन लड़कियों के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ की. जब लड़कियों और उसके एक भाई ने इसका विरोध किया तो दोनों ने उन पर हमला कर दिया. इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि आरोपियों ने मीट की दुकान पर रखे चाकुओं से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया और पीड़ित पक्ष गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार
फिलहाल, पुलिस ने मंगलवार को सभी दो लड़कों समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वृंदा शुक्ला ने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया. वहीं, इंस्पेक्टर अशोक कुमार और दो हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया. पुलिस ने पहले सोमवार को 6 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया और उसके अगले दिन यानी अन्य तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- Budget 2024: बजट से रियल एस्टेट डेवलपर्स की बल्ले-बल्ले, घर खरीदने वाले हुए दुखी; जानें क्या है पूरा मामला