17 January 2024
झारखंड में झामुमो कार्यकर्ताओं ने जोरदार हंगामा किया। हरअसल सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने समन भेजा था। उसी समन के खिलाफ साहेबगंज में झामुमो कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर दुकानें बंद कराई हैं। कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के समन से गुस्साए कार्यकर्ताओं ने 9 घंटे के लिए जिला बंद किया। जेएमएम कार्यकर्ता न सिर्फ सड़कों पर उतरें, बल्कि उन्होनें केंद्रीय जांच एजेंसियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
जेएमएम कार्यकर्ताओं ने, साहेबगंज शहर के अलग-अलग हिस्सों और सीएम के विधानसभा क्षेत्र के हिस्सों में यातायात रोका, और दुकानों के शटर बंद करा दिए।
आपको बता दें कि ईडी ने 13 जनवरी को मुख्यमंत्री को पत्र भेजा था। जिसमें 16 जनवरी से 20 जनवरी के बीच पूछताछ के लिए उन्हें मौजूद रहने को कहा गया था। इसके जवाब में सोरेन ने ईडी से कहा कि वो 20 जनवरी को बयान दर्ज कर सकते है।
झामुमो कार्यकर्ताओं का दिखा आक्रोश
मशाल जुलूस झामुमो के जिला अध्यक्ष के शाहजहां अंसारी के नेत्तृव में निकाली गई. जुलूस में राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा के साथ पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू मुख्य रूप से शामिल हुए. मशाल जुलूस को रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट मैदान से शुरू किया गया फिर स्टेशन चौक, पटेल चौक, बाटा चौक, गांधी चौक, चौक बाजार, बड़ी धर्मशाला चौक, एलसी रोड, बादशाह चौक, पटेल चौक होते हुए वापस स्टेशन चौक पहुंची. इस दौरान JMM के कार्यकर्ताओं ने केंद्र के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की
विजय हांसदा ने केंद्र सरकार पर लगाए आरोप
राजमहल सांसद विजय हांसदा ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर सीएम हेमंत सोरेन की छवि धूमिल करना चाहती है। उन्होंने कहा कि सम्मान को ठेस पहुंचाने, और साथ ही चरित्र पर दाग लगाने की कोशिश को जेएमएम बर्दाश्त नहीं करेगी। हेमंत सोरेन की सरकार जनता से किए सारे वादे पूरे कर रही है। जो बीजेपी को खटक रहा है।