Unique Voting Invitation Card: हरियाणा राज्य चुनाव आयोग आम चुनावों में वोटिंग बढ़ाने के लिए शादी की तरह वोटरों को कार्ड भेजा जा रहा है.
01 May, 2024
Unique Voting Invitation Card: हरियाणा में वोटिंग बढ़ाने के लिए एक नया और अनोखा तरीका निकाला गया है. वोटरों को शादी की तरह कार्ड भेजा जा रहा है. दरअसल, आयोग 50 लाख परिवारों को शादी की तरह न्योता भेजेगा. बूथ स्तर के अधिकारी वोटर स्लिप के साथ तकरीबन हर परिवार को अपील कार्ड भेजेंगे.
मतदाताओं की भागीदारी
इस मामले में हरियाणा चुनाव आयोग के नोडल ऑफिसर मनीष लोहान ने कहा- ‘यह विचार उस चुनाव प्रक्रिया में शामिल था जो चुनाव का संचालन करती है. आमंत्रण पर गौर करें तो हर बूथ पर एक बूथ लेवल ऑफिसर होता है. बीएलओ का एक कर्तव्य मतदाता पर्ची बांटना है. हमने इसमें निजी रिश्ता जोड़ने के बारे में सोचा, ताकि हम मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा भागीदारी के लिए प्रेरित कर सकें’.
हरियाणा EC का प्रयास, 100% हो वोटिंग
हरियाणा चुनाव आयोग के अधिकारी आम चुनावों में 100 फीसदी वोटिंग कराने के लिए ये सब कर रहे हैं. वहीं, मनीष लोहान ने आगे कहा- ‘मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि हरियाणा में मतदान प्रतिशत हमेशा बेहतर रहा है. हरियाणा के मतदाता काफी सक्रिय हैं. पिछली बार मतदान प्रतिशत 70 फीसदी था जो राष्ट्रीय औसत से ज्यादा था. इस बार हम 100 प्रतिशत का लक्ष्य रख रहे हैं. मुझे विश्वास है कि हम ज्यादा से ज्यादा मतदान सुनिश्चित कराने में सक्षम होंगे’. आपको बता दें कि हरियाणा में लगभग दो करोड़ वोटर हैं. राज्य की 10 लोकसभा सीटों के लिए छठे दौर में 25 मई को वोट डाले जाएंगे. वहीं, चुनाव के नतीजों के लिए 4 जून तक का इंतजार करना होगा.
यह भी पढ़ेंः Rishi kapoor 4th Death Anniversary: एक्टर ऋषि कपूर की चौथी बरसी पर पत्नी नीतू कपूर ने किया इमोशनल पोस्ट