30 Jan 2024
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को एमपीवासियों को बड़ी सौगात दी है। एमपी के जबलपुर में 2,367 करोड़ रुपये की लागत वाली सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया । उन्होंने कहा कि उनके मंत्रालय ने न सिर्फ सड़कें बनाई हैं, बल्कि पानी को इकट्ठा करने के लिए तालाब भी बनाए हैं। जिससे जल संरक्षण में भी मदद मिलेगी। गडकरी ने कहा कि, जब तक गांव, गरीब, मजदूर और किसान का विकास नहीं होगा तब तक देश प्रगति नहीं करेगा। भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ‘स्मार्ट’ शहर के साथ ‘स्मार्ट’ गांव विकसित करने की जरूरत है, और इसमें सड़कों की अहम भूमिका है।
गडकरी ने टीकमगढ़-झांसी रास्ते पर जामनी नदी पर 43 करोड़ रुपये की लागत वाले पुल, 148 करोड़ रुपये के दो लेन के चंदिया घर से कटनी बाईपास और बमीठा से खजुराहो तक 73 करोड़ रुपये की लागत से चार लेन की सड़क को चौड़ा करने की परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं से कृषि, पर्यटन, उद्योग और कोयला क्षेत्रों को लाभ होगा। वहीं, इस कार्यक्रम में एमपी के सीएम मोहन यादव, वी. डी. शर्मा, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार, फग्गन सिंह कुलस्ते और मंत्री राकेश सिंह और प्रहलाद सिंह पटेल भी शामिल हुए।