Ahmedabad Bomb Threat: दिल्ली की ही तरह गुजरात के अहमदाबाद में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.
06 May, 2024
Ahmedabad Bomb Threat: दिल्ली की ही तरह गुजरात के अहमदाबाद में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. स्कूलों को मिली बम की धमकी के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. वहीं, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने कहा कि शहर के 16 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला है. ये धमकी ठीक उसी तरह है, जैसे कुछ दिन पहले दिल्ली-NCR के स्कूलों को मिली थी. अधिकारियों ने कहा कि धमका भरी ई-मेल एक ही मेल आईडी से भेजी गई थी.
मेल एक ही आईडी से भेजे गए
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के जॉइंट पुलिस कमिश्नर शरद सिंघल ने कहा कि सोमवार की सुबह लगभग छह बजे, एक रूसी डोमेन mail.ru से एक मेल कई स्कूलों को भेजा गया. 12 स्कूल अहमदाबाद शहर में हैं और चार अहमदाबाद ग्रामीण क्षेत्राधिकार में हैं. मेल एक ही आईडी से भेजे गए थे. उन्होंने बताया कि पुलिस बम निरोधक दस्ते और अपराध शाखा की टीमों के साथ स्कूलों की जांच कर रही है.सिंघल ने कहा मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत एसओजी टीम, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड टीम और साइबर टीम मौके पर पहुंचीं. हालांकि, जांच करने पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. दिल्ली की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ये एक फर्जी कॉल हो सकती है. उन्होंने शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को न घबराने के लिए कहा है. सिंघल ने कहा कि मैं शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों से अनुरोध करता हूं कि वे घबराएं नहीं और हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे.
7 मई को होगी वोटिंग
बता दें कि राज्य में 7 मई को सभी 25 सीटों पर मतदान होने वाला है और पीएम मोदी भी इस दिन गुजरात में ही होंगे. वो अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डालेंगे. ऐसे में मतदान के एक दिन पहले स्कूलों को मिली बम की धमकी के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है.
यह भी पढ़ें : Jet Airways के संस्थापक नरेश गोयल को दो महीने की मिली जमानत, पासपोर्ट जमा करने का भी निर्देश