Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के रहने वाले शिवम शर्मा ने साल 2012 में एक सड़क हादसे में अपने पैर गंवा दिया था. इसके बाद भी वह आसानी से ड्राइविंग और ट्रेकिंग कर लेते हैं.
08 July, 2024
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के मदनपुर शहर में रहने वाले शिवम शर्मा ने अपना पैर गंवा चुके हैं. दरअसल, साल 2012 में हुए सड़क हादसे में उन्होंने अपना दाहिना पैर खो दिया था. इसके बाद कुछ दिनों तक डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने आराम किया. फिर बाद में उन्होंने फैसला लिया कि वह अपनी जिंदगी उसी जुनून के साथ बिताएंगे जैसे हादसे से जीते थे.
बिना पैर के भी चला लेते हैं 4 पहिया वाहन
शिवम शर्मा आर्टिफिशियल पैर की मदद से दोपहिया और 4 पहिया वाहन बेहद आसानी से चला लेते हैं. इतना ही नहीं वे ट्रैकिंग भी करते हैं. हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड घूम चुके शिवम शर्मा अब बाइक से लंदन जाने की तैयारी में जुटे हैं. वैसे ड्राइविंग ही नहीं ट्रैकिंग भी शिवम को खूब पसंद है. शिवम बताते हैं कि पक्के इरादों के दम पर उन्होंने शारीरिक चुनौतियों को पार कर लिया है.
माता-पिता को देते हैं श्रेय
शिवम अपनी कभी हार न मानने वाली सोच का श्रेय अपने माता-पिता के आशीर्वाद को देते हैं. जब वह सड़क दुर्घटना से उबर रहे थे, उस दौरान उनके माता-पिता ने ही उनका हौसला बढ़ाया था. शिवम शर्मा का कहना है कि वह केवल लंदन तक ही ड्राइविंग नहीं करना चाहते. इसके बाद भी उनके बहुत से लक्ष्य हैं जिन्हें हासिल करने के लिए वे पूरी जान से कोशिश करेंगे.