Home Regional श्रीनगर को कन्याकुमारी से जोड़ने का सपना होगा साकार

श्रीनगर को कन्याकुमारी से जोड़ने का सपना होगा साकार

उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक प्रोजेक्ट तैयार

by Farha Siddiqui
0 comment
Udhampur-Srinagar-Baramulla Rail Link Project

17 February 2024 

भारतीय रेलवे देश की सबसे महत्वाकांक्षी उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक प्रोजेक्ट का काम पूरा हो चुका है। 48.1 किलोमीटर लंबे महत्वपूर्ण बनिहाल-खारी-सुंबर-संगलदान ब्लॉक पर 20 फरवरी से रेल सेवाएं शुरू होंगी। रेलवे का कहना है कि हम श्रीनगर को कन्याकुमारी से जोड़ने के सपने को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

15,863 करोड़ रुपये से बना ब्लॉक

रेलवे के मुताबिक 15,863 करोड़ रुपये की लागत से तैयार बनिहाल-खारी-सुंबर-संगलदान ब्लॉक रेल संचालन के लिए पूरी तरह से तैयार है। और अब बारामूला से बनिहाल तक चलने वाली ट्रेनों को संगलदान तक बढ़ाया जाएगा। संगलदान रामबन डिस्ट्रिक हेडक्वाटर के पास एक शहर है।

प्रोजेक्ट से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस नए ब्लॉक में 16 पुल हैं, जिसमें 11 बड़े, चार छोटे और एक सड़क ओवरब्रिज शामिल है। इस ब्लॉक का 90 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा सुरंगों से होकर गुजरता है। इस ब्लॉक पर कुल 11 सुरंगें हैं, जो 43.37 किलोमीटर रूट पर बनी है। इसमें देश की सबसे लंबी परिवहन सुरंग टी-50 भी शामिल है। जो खारी-सुंबर ब्लॉक में 12.77 किलोमीटर तक फैली है।

सूत्रों का कहना है कि जहां तक इलेक्ट्रिफिकेशन का सवाल है यूएसबीआरएल प्रोजेक्ट के बारामूला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान ब्लॉक पर बिजली का काम पूरा हो गया है। यूएसबीआरएल प्रोजेक्ट 185.66 आरकेएम तक फैली है और इसमें 19 रेलवे स्टेशन शामिल हैं।

पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन

सूत्रों का कहना है कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक प्रोजेक्ट आजादी के बाद की सबसे महत्वाकांक्षी हिमालयी रेलवे परियोजनाओं में से एक है। पीएम डिजिटल तरीके से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इस ब्लॉक का उद्घाटन कर सकते हैं। हालांकि इस बारे में अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00