Manipur CRPF Attack: मणिपुर के जिरीबाम जिले में उग्रवादियों के हमले में केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल का एक जवान शहीद हो गया है.
Manipur CRPF Attack: मणिपुर में हालात दिन-प्रतिदिन बिगड़ते ही जा रहे हैं. मणिपुर में उग्रवादियों ने सेना पर हमला किया है. जिरीबाम जिले के मोंगबंग में उग्रवादियों ने केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले पर गोलियां बरसाई. इस हमले में CRPF का एक जवान शहीद हो गया. इस हमले में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया है.
बिहार का रहना वाला था जवान
उग्रवादियों के हमले में शहीद जवान बिहार का रहने वाला था. जवान की पहचान 43 वर्षीय अजय कुमार झा के रूप में हुई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उग्रवादियों के हमले में जवान के सिर में गोली लगी थी. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, घायल पुलिसकर्मी का इलाज चल रहा है. फिलहाल वह खतरे से बाहर है.
सुरक्षा बलों को किया गया तैनात
संदिग्ध उग्रवादियों के हमले के बाद सेना अलर्ट मोड में आ गई है. मोंगबंग में आस-पास के पहाड़ी इलाकों से अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. हमले में सुरक्षाकर्मियों का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है. उग्रवादी हमला करने के बाद जंगल की आड़ लेकर घटनास्थल से भाग गए. फिलहाल, पुलिस उग्रवादियों की तालाश के लिए इलाके में सर्च अभियान चला रही है.
मुख्यमंत्री ने की घटना की निंदा
वहीं, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सुरक्षा बलों पर हुए उग्रवादियों के हमले की निंदा की. उन्होंने अपने ‘X’ हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि मैं आज जिरिबाम जिले में कुकी उग्रवादियों के संदिग्ध सशस्त्र समूह द्वारा किए गए हमले में CRPF जवान की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं. उन्होंने मृतक जवान के शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की.