Jharkhand: RSS प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने गैर-लाभकारी संगठन विकास भारती की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया.
18 July, 2024
Jharkhand: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने बड़ा दावा किया है. गुरुवार को उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बाद पूरी दुनिया को पता चला कि भारत के पास शांति और खुशी का रोडमैप है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म सिर्फ मानव जाति के कल्याण में अपनी आस्था रखता है. झारखंड के गुमला जिले के बिशुनपुर में RSS प्रमुख गैर-लाभकारी संगठन विकास भारती की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने यह बयान दिया.
खेतों और जंगलों से निकला है भारत का स्वभाव
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि हम एक ही प्रकार के लोग हैं. हम अच्छी दुनिया बनाने के लिए दुनिया के मनुष्यों को अच्छा बनाने का काम कर रहे हैं, क्योंकि मनुष्य आज दुनिया के कंट्रोल में है. अगर मनुष्य अच्छा होगा तो सब अच्छा होगा. भारत का स्वभाव खेतों से और जंगलों से निकला है.
आदिवासियों के लिए काम करने की है जरूरत
RSS प्रमुख मोहन ने कहा कि बदलते समय के साथ हमारे पहनावे तो बदल सकते हैं लेकिन हमारा स्वभाव कभी नहीं बदलता. बदलते समय में अपने काम और सेवाओं को जारी रखने के लिए हमें नए तरीकों को अपनाने की जरूरत है. मोहन भागवत ने कहा कि सभी लोगों को समाज के कल्याण के लिए अथक प्रयास करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि आदिवासियों को पीछे छोड़ दिया गया है. उनके लिए शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत काम करने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: ‘100 विधायक लाओ, सरकार बनाओ’ BJP में ‘दरार’ के बीच अखिलेश यादव ने दिया ‘मानसून ऑफर’