Ratlam: मध्य प्रदेश के रतलाम में भगवान गणेश की मूर्ति ले जा रहे जुलूस पर पथराव होने का मामला सामने आया है.
08 September, 2024
Ratlam: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) में भगवान गणेश की मूर्ति ले जा रहे जुलूस पर पथराव होने का मामला सामने आया है. यह घटना मोचीपुरा इलाके में हुई. जब कुछ लोग 10 दिवसीय गणेश उत्सव के लिए भगवान की मूर्ति ले जा रहे थे. इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने अंधेरे का फायदा उठाकर मूर्ति पर पत्थर फेंका. घटना की सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पथराव शुरू हो गया.
स्थिति नियंत्रण में है
रतलाम में हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद से पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने समाचार न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. मोचीपुरा इलाके में पत्थर फेंकने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर करीब 500 लोगों ने स्टेशन रोड थाने का घेराव किया.
अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज
बता दें कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया जब घटना स्थल पर जांच करने के लिए पुलिस पहुंची तो पीछे-पीछे भीड़ आ गई. एसपी ने भीड़ को वहां से जाने के लिए कहा. इसी बीच पथराव शुरू हो गया. SP ने बताया कि भीड़ को मौके से हटाने के लिए लाठीचार्ज भी करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: बिहार के बक्सर में कपलिंग टूटने से रेल हादसा, दो हिस्सों में बंटी मगध एक्सप्रेस