AAP MLA accused of Taking Bribe : जहर खाने वाली घटने के बाद विपक्षी विधायक लगातार AAP MLA पर हमलावर हैं और जांच कराने की मांग कर रही हैं.
AAP MLA accused of Taking Bribe : दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों पर भ्रष्टाचार की आग अब पंजाब में भी पहुंच गई है. पंजाब में एक व्यक्ति ने गुरुवार को AAP विधायक नरिंदर कौर भारज पर आरोप लगाया कि उन्होंने पैसे लेने के बावजूद उसे पंजाब के संगरूर जिले भवानीगढ़ ट्रक यूनियन का अध्यक्ष नहीं बनाया गया. हालांकि विधायक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. इसी बीच आरोप लगाने वाले व्यक्ति मंजीत सिंह काका का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें उसने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खा लिया है और फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
30 लाख रुपये का करवाया गया भुगतान
जहर खाने वाली घटने के बाद विपक्षी विधायक लगातार AAP MLA पर हमलावर हैं और जांच कराने की मांग कर रहे हैं. वीडियो क्लिप में मंजीत सिंह काका ने दावा किया कि विधायक भारज और कुछ अन्य लोगों ने उन्हें ट्रक यूनियन का अध्यक्ष बनाने के लिए उनसे पैसे मांगे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक ने मुझसे यूनियन लीडर बनाने के लिए 30 लाख रुपये का भुगतान भी करवाया था और उसके बाद भी मुझे नियुक्त नहीं करवाया. इसके बाद काका ने ट्रक यूनियन कार्यालय के बार कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खा लिया. मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि फिलहाल काका को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मेरे ऊपर लगे आरोप बेबुनियाद
भवानीगढ़ ट्रक यूनियन चुनाव से मेरा कोई संबंध नहीं है. यह एक गैर-सरकारी संस्था है और चुनाव पूर्व पदाधिकारियों द्वारा परंपरा के अनुसार इसका चुनाव राजनीति से थोड़ा दूर रखा गया था. MLA ने कहा कि इस मुद्दे से जोड़ने वाले आरोपी ने मुझपर जितने भी आरोप लगाए हैं वह बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित हैं. भारज ने अपने एक बयान में आरोप लगाया कि इसमें पूर्व कांग्रेस नेता और BJP के राज्य परिवहन विंग के नेता की संलिप्तता है. उन्होंने यह भी कहा कि यूनियन का चुनाव पूर्व नेताओं और ऑपरेटरों के बीच आपसी सहमति से हुआ था.
यह भी पढ़ें- क्या महायुति की सरकार में सब ठीक नहीं है? फडणवीस के एक्शन से बढ़ी हलचल, मंत्री हुए दुखी