10 Feb 2024
नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने शनिवार को कहा कि आयोग ने मुंबई, सूरत, वाराणसी और विशाखापट्टनम के आर्थिक बदलाव और 2047 तक भारत को एक विकसित अर्थव्यवस्था के लिए योजना तैयार की है। भारत को 2047 तक 30 लाख करोड़ डॉलर की विकसित अर्थव्यवस्था बनाने के लिए नीति आयोग दृष्टिपत्र तैयार कर रहा है और इसे पीएम मोदी जारी करेंगे।
सुब्रमण्यम ने एक कार्यक्रम में कहा कि नीति आयोग ने मुंबई, सूरत, वाराणसी और विशाखापट्टनम के आर्थिक बदलाव के लिए योजना तैयार की है। पिछले साल महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने नीति आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें 2030 तक मुंबई की जीडीपी को 300 अरब डॉलर तक ले जाने के लिए जरूरी कदमों पर चर्चा की गई थी।
सुब्रमण्यम ने आगे कहा कि अब तक हमें भारत के युवाओं से 10 लाख से ज्यादा सुझाव मिले हैं। हम एआई का इस्तेमाल करके उन पर काम कर रहे हैं। ये प्रक्रिया विश्वविद्यालयों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के जरिए आयोजित की गई।